AB de Villiers ने खास अंदाज में RCB को दी फाइनल में पहुंचने की बधाई

WPL 2024: “बस एक और मैच, एक और जीत…”- AB de Villiers ने खास अंदाज में RCB को दी फाइनल में पहुंचने की बधाई

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 5 रनों से मात देकर फाइनल में जगह बनाई।

RCB Women Team & AB de Villers (Photo Source: X/Twitter)
RCB Women Team & AB de Villers (Photo Source: X/Twitter)

WPL 2024: डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस को एलिमिनेटर मुकाबले में 5 रनों से शिकस्त देकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) फाइनल में पहुंच गई है। RCB ने पहली बार लीग के फाइनल में जगह बनाई है। टीम का पिछला सीजन काफी निराशाजनक रहा था। टीम 8 में से मात्र 2 ही मुकाबले जीती थी, और प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी। लेकिन इस सीजन टीम ने धमाकेदार वापसी की, 8 मैचों में 4 मुकाबले जीत कर प्लेऑफ में जगह पक्की की थी।

महिला प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मुकाबला 17 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। RCB के फाइनल में पहुंचने पर एबी डिविलियर्स खुशी से फुले नहीं समां रहे हैं। टीम को जीत की बधाई देते हुए एबी डिविलियर्स ने एक खास ट्वीट किया है।

RCB ने शानदार प्रदर्शन किया- एबी डिविलियर्स

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में टीम की जीत के बाद सोशल मीडिया पर लिखा,

फाइनल! एलिस शानदार है, वो पूरे सीजन में रही है, अंत में अपना धैर्य बनाए रखते हुए, डिफेंडिंग चैंपियन को बाहर करने के लिए टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। बस एक और मैच, एक और जीत…Come on RCB! Always Play Bold

एलिस पेरी ने दिखाया शानदार खेल

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए मैच की बात करें तो स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 6 विकेट के नुकसान पर 135 रन ही बना पाई। एलिस पैरी ने 50 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 66 रनों की सर्वाधिक पारी खेली।

मुंबई इंडियंस लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 130 रन ही बना पाई और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 5 रन से जीत दर्ज की। श्रेयंका पाटिल ने 4 ओवर में 16 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट अपने नाम किया। वहीं एलिस पैरी, सोफी मॉलिन्यू, जॉर्जिया वेयरहम, आशा शोभना के नाम 1-1 विकेट शामिल रहा।

close whatsapp