WPL 2024: क्या यह RCB के लिए दोहरे जश्न का साल हो सकता है? WPL जीत के बाद माइकल वॉन की भविष्यवाणी हुई वायरल - क्रिकट्रैकर हिंदी

WPL 2024: क्या यह RCB के लिए दोहरे जश्न का साल हो सकता है? WPL जीत के बाद माइकल वॉन की भविष्यवाणी हुई वायरल

माइकल वॉन ने RCB को इस ऐतिहासिक WPL जीत के लिए बधाई दी।

Michael Vaughan and RCB. (Image Source: X)
Michael Vaughan and RCB. (Image Source: X)

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) का मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) इस साल 2024 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और महिला प्रीमियर लीग (WPL) दोनों खिताब जीतकर एक दुर्लभ उपलब्धि हासिल कर सकती है।

माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने यह बात स्मृति मंधाना की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के अपना पहला WPL खिताब जीतने के बाद कही है। आपको बता दें, RCB की महिला टीम ने 17 मार्च को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए WPL 2024 के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 8 विकेट से हराकर ऐतिहासिक खिताबी जीत दर्ज की।

RCB को लेकर काफी पॉजिटिव लग रहे हैं Michael Vaughan ने

इस जीत के साथ RCB का चैंपियनशिप खिताब के लिए 16 साल का लंबा इंतजार खत्म हुआ, क्योंकि मेंस टीम अभी भी आईपीएल ट्रॉफी की तलाश कर रही है। इस बीच, RCB की WPL 2024 का खिताब जीतने के बाद, माइकल वॉन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर स्मृति मंधाना और उनकी टीम को इस ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी। क्रिकेट कमेंटेटर का यह भी मानना है कि RCB 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2024 की विजेता भी बन सकती है।

माइकल वॉन ने X पर लिखा: “शानदार टूर्नामेंट.. @RCBTweets के लिए अच्छी जीत!! अब क्या मेंस टीम RCB को दोहरी जीत दिला सकती है!!! यह साल 2024 हो सकता है…”

आपको बता दें, RCB 22 मार्च को चेन्नई के आइकोनिक चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ आईपीएल 2024 के पहले मैच के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। RCB आईपीएल 2024 के पहले फेज के दौरान कुल पांच मैच खेलेगी।

यहां देखिए आईपीएल के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम:

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशक, आकाश दीप। मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।

close whatsapp