WPL 2024: मुंबई इंडियंस की कप्तान Harmanpreet Kaur हुई चोटिल

WPL 2024: मुंबई इंडियंस को लगा तगड़ा झटका, चोटिल हुई कप्तान Harmanpreet Kaur, टूर्नामेंट से हो सकती है बाहर…!

हरमनप्रीत कौर और शबनीम इस्माइल यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं है।

Harmanpreet Kaur (Photo Source: X/Twitter)
Harmanpreet Kaur (Photo Source: X/Twitter)

MUM-W vs UP-W, Harmanpreet Kaur: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2024 का 6वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर में खेला जा रहा है। यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस ने इस सीजन की शुरूआत धमाकेदार अंदाज में कर दी है। अब तक हुए दोनों मुकाबलों में हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की टीम ने शानदार जीत दर्ज की है। आगामी मुकाबलों में टीम का लक्ष्य फॉर्म बरकरार रख चुनौतियों का सामना करना है।

लेकिन इसी बीच मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लग चुका है। कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और शबनीम इस्माइल चोटिल हो गई है, जिसके चलते दोनों यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मैच नहीं खेल रही है। हरमनप्रीत कौर की जगह नेट सिवर-ब्रंट टीम की कप्तानी कर रही है।

नेट सिवर-ब्रंट ने दिया बड़ा अपडेट

हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को मैच से पहले चोट लग गई थी, टीम मैनेजमेंट कप्तान को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती थी। जिसके चलते हरमनप्रीत कौर प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं है। साथ ही शबनीम इस्माइल को भी चोट लग गई, और वह भी प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं है। हरमनप्रीत कौर और शबनीम इस्माइल की जगह प्लेइंग 11 में हुमैर काजी और इस्सी वोंग को शामिल किया गया है।

मुंबई इंडियंस की कप्तान नेट सिवर-ब्रंट ने टॉस के दौरान कहा, ‘मैच की शुरुआत से पहले ही हरमन को चोट लग गई थी और हम उसे आराम देना चाहते थे। शबमीन इस्माइल को एक छोटी सी परेशानी है और वह बाहर है। हरमन ने हमारा अच्छा नेतृत्व किया है, मैंने उससे सीखा है। आरसीबी के लिए बहुत सारे नारे लगाए गए, लेकिन हमने भीड़ को चुप कराने के लिए भी अच्छा काम किया है’

हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने महिला प्रीमियर लीग 2024 सीजन के अब तक खेले गए दोनों मुकाबलों में शानदार खेल दिखाया है। हरमनप्रीत कौर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में 34 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली थी। वहीं गुजरात जायंट्स के खिलाफ मैच 41 गेंदों में 46 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

 

close whatsapp