WPL 2024 Points Table Update: DEL-W vs UP-W, Match-15 के बाद पॉइंट्स टेबल का हाल

WPL 2024 Points Table Update: DEL-W vs UP-W, मैच-15 का Results, और पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल

यूपी वॉरियर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 1 रन की जीत से प्लेऑफ की उम्मीदें जीवंत रखी है।

DEL-W vs UP-W (Photo Source: WPL Official Website)
DEL-W vs UP-W (Photo Source: WPL Official Website)

WPL 2024 Points Table Update: महिला प्रीमियर लीग 2024 का 15वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स महिला और यूपी वॉरियर्स महिला टीम के बीच खेला गया। यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। यूपी वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 138 रन बोर्ड पर लगाए थे। दीप्ति शर्मा ने 48 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 59 रन की सर्वाधिक पारी टीम के लिए खेली।

वहीं कप्तान एलिसा हीली ने 30 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 29 रन की पारी खेली। दिल्ली कैपिटल्स के लिए तितास साधू और राधा यादव ने सर्वाधिक 2-2 विकेट अपने नाम किया। इनके अलावा शिखा पांडे, अरूंधति रेड्डी, जेस जोनासेन और एलिस कैप्सी ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने भी शुरूआती विकेट जल्दी गंवाए थे।

लेकिन मेग लैनिंग की कप्तानी पारी ने टीम की जीत पक्की करा दी थी। मेग लैनिंग ने 46 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 60 रनों की पारी खेली। लेकिन खेल सोफी एक्लेस्टोन द्वारा डाले गए 17वें ओवर में पलटा, सोफी ने मात्र 1 रन दिया। जिसके बाद 19वें ओवर में दीप्ति शर्मा ने मात्र 5 रन दिया और एनाबेल सदरलैंड (6), अरूंधति रेड्डी (0), और शिखा पांडे (4) को आउट किया।

ग्रेस हैरिस द्वारा डाले गए 20वें ओवर 8 रन और 3 विकेट आए। दिल्ली कैपिटल्स 19.5 ओवरों में 137 रनों पर ऑलआउट हो गई और यूपी वॉरियर्स ने 1 रन से जीत दर्ज की। यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स के मैच के बाद पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल क्या है, आइए आपको बताते हैं-

WPL 2024 Points Table Update: महिला प्रीमियर लीग 2024 अपडेटेड पॉइंट्स टेबल

दिल्ली कैपिटल्स 6 मैच में 4 जीत और 8 अंकों के साथ अब भी पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है। वहीं यूपी वॉरियर्स 7 मैच में 3 जीत और 6 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। यूपी वॉरियर्स ने प्लेऑफ की उम्मीदें अब भी जीवंत रखी है।

नंबर टीम मैच जीत हार टाई N/R अंक नेट रन रेट
1 दिल्ली कैपिटल्स महिला 6 4 2 0 0 8 1.059
2 मुंबई इंडियंस महिला 6 4 2 0 0 8 0.375
3 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला 6 3 3 0 0 6 0.038
4 यूपी वॉरियर्स 7 3 4 0 0 6 -0.365
5 गुजरात जायंट्स महिला 5 1 4 0 0 2 -1.278

close whatsapp