WPL 2024: स्मृति-पेरी की विस्फोटक बल्लेबाजी फिर गेंदबाजों का कमाल, RCB ने यूपी वॉरियर्स को 23 रनों से हराया - क्रिकट्रैकर हिंदी

WPL 2024: स्मृति-पेरी की विस्फोटक बल्लेबाजी फिर गेंदबाजों का कमाल, RCB ने यूपी वॉरियर्स को 23 रनों से हराया

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ 23 रनों से जीत दर्ज की।

RCB Women Team (Photo Source: X/Twitter)

WPL 2024, BAN-W vs UP-W: महिला प्रीमियर लीग 2024 का 11वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला गया। यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 198 रन बोर्ड पर लगाए थे। यूपी वॉरियर्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन ही बना पाई और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 23 रनों से जीत दर्ज की।

WPL 2024: स्मृति मंधाना ने खेली 80 रनों की विस्फोटक पारी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यूपी वॉरियर्स के खिलाफ अलग रणनीति से उतरी थी। स्मृति मंधाना और एस. मेघना ओपनिंग करने उतरी थी। स्मृति और मेघना के बीच पहले के विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी हुई। एस. मेघना ने 21 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 28 रनों की पारी खेली।

जिसके बाद दूसरे विकेट के लिए स्मृति मंधाना और एलिस पेरी के बीच 95 रनों की साझेदारी हुई। स्मृति मंधाना ने 50 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 80 रनों की पारी खेली। स्मृति मंधाना 17वें ओवर में दीप्ति शर्मा का शिकार बनी थी। वहीं एलिस पेरी ने 37 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 58 रनों की पारी खेली।

रिचा घोष की 10 गेंदों में 21 रनों की नाबाद पारी के बल पर फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 198 रन बोर्ड पर लगाए। जो लीग के इतिहास का हाईस्ट टोटल भी है। यूपी वॉरियर्स के लिए दीप्ति शर्मा, अंजलि सरवानी और सोफी एक्लेस्टोन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

एलिसा हीली ने खेली शानदार पारी

यूपी वॉरियर्स को किरण नवगिरे और एलिसा हीली की जोड़ी ने शानदार शुरूआत दिलाई थी। लेकिन पांचवें ओवर में सोफी डिवाइन ने किरण नवगिरे का विकेट लेकर बैंगलोर को पहली सफलता दिलाई। किरण नवगिरे 11 गेंदों में 18 रन बना पाई। जिसके बाद सातवें ओवर में चमारी अट्टापट्टू 8 रन पर जॉर्जिया वेयरहम का शिकार बन गई।

ग्रेस हैरिस से टीम को बड़ी उम्मीदें थी, लेकिन वह 8वें ओवर में सोफी डिवाइन के खिलाफ 5 रन पर विकेट गंवा बैठी। एलिसा हीली शानदार बल्लेबाजी कर रही थी, लेकिन सोफी मॉलिन्यू का शिकार बन गई। एलिसा हीली ने 38 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 55 रनों की पारी खेली।

दीप्ति शर्मा ने 22 गेंदों में 33 रन की पारी खेल योगदान दिया, लेकिन टीम को ज्यादा मदद नहीं मिल पाई। यूपी वॉरियर्स अंत में 23 रनों से पीछे रह गई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए सोफी डिवाइन, सोफी मॉलिन्यू, जॉर्जिया वेयरहम और आशा शोभना ने 2-2 विकेट लिया।

close whatsapp