WPL 2024 MI-W vs RCB-W Eliminator

WPL 2024: इसे कहते हैं किस्मत, विकेट पर लगी गेंद, फिर भी सोफी डिवाइन नॉट आउट

हालांकि, सोफी डिवाइन मिले जीवनदान का फायदा नहीं उठा सकी

WPL 2024 MI-W vs RCB-W, Eliminator
WPL 2024 MI-W vs RCB-W, Eliminator

WPL 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके सलामी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके।

ओपनर सोफी डिवाइन भाग्यशाली रही की पहले ओवर में वह आउट होने से बच गई। दरअसल, शबनीम इस्माइल की गेंद डिवाइन के बल्ले का किनारा लेती हुई, लेग स्टंप पर जा लगी। लेकिन स्टंप की गिल्लियां नहीं गिरी और इस कारण से उन्हें आउट नहीं दिया गया।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और फैन्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। हालांकि, सोफी डिवाइन मिले जीवनदान का फायदा नहीं उठा सकी और हेली मैथ्यूज का शिकार बनी। हेली ने दूसरे ओवर में सोफी को 10 के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया।

यहां देखें वीडियो-

 

वहीं सोफी की सलामी जोड़ीदार और कप्तान स्मृति मंधाना (10) भी सस्ते में आउट हो गई। उन्होंने एक गलत शॉट खेलते हुए अपना विकेट गंवाया। दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद दिशा कसात बिना खाता खोले पवेलियन लौट गई। पावरप्ले के भीतर आरसीबी ने अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए।

खबर लिखे जाने तक स्मृति मंधाना की टीम ने 12 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 57 रन बनाए हैं। क्रीज पर एलिस पेरी 17 रन और सोफी मॉलिन्यू 4 रन बनाकर खेल रही है।

मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस- हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट सिवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया कर, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, एस सजना, हुमैरा काजी, शबनीम इस्माइल, साइका इशाक

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर-  स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी मॉलिन्यू, एलिस पेरी, सोफी डिवाइन, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जॉर्जिया वेयरहैम, दिशा कसाट, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, श्रद्धा पोखरकर, रेणुका ठाकुर सिंह

close whatsapp