MI-W vs RCB-W

WPL 2024: एक नजर डालिए MI-W vs RCB-W मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स पर

RCB-W की इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ सी आई गई

MI-W vs RCB-W (Photo Source: X/Twitter)
MI-W vs RCB-W (Photo Source: X/Twitter)

WPL 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 5 रनों से हरा दिया है। इस रोमांचक जीत के साथ आरसीबी ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। जहां उसका सामना 17 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स से होगा। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सिर्फ 135 रन बनाए और ऐसा लगा कि मुंबई इसे आसानी से हासिल कर लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आरसीबी के गेंदबाजों ने दमदार गेंदबाजी की और मुंबई को सिर्फ 130 रनों पर रोक दिया।

एलिस पेरी ने आरसीबी को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत बेहद खराब रही और पावरप्ले के अंदर ही उसने अपने तीन शीर्ष क्रम के बल्लेबाज खो दिए। सोफी डिवाइन (10), स्मृति मंधाना (10) और दिशा कसात बिना खाता खोले पवेलियन लौट गई। ऋचा घोष ने क्रीज पर जमने का प्रयास किया, लेकिन वह भी 14 रन बनाकर चलती बनी।

हालांकि, आरसीबी के लिए एलिस पेरी ने एक बार फिर बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने निचले क्रम के बल्लेबाजों मॉलिन्यू (11) और वेयरहैम (18*) के साथ अहम साझेदारियां बनाते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। आरसीबी ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 135 रन बनाए। पेरी ने अपनी टीम के लिए 50 गेंदों में 66 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और एक छक्का शामिल रहा। मुंबई के लिए हेली मैथ्यूज, नेट सिवर-ब्रंट और साइका इशाक को 2-2 विकेट मिले।

मुंबई को मिली हार, फाइनल से बाहर

136 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस निर्धारित ओवर में 6 विकेट पर 130 रन ही बना सकी। इस हार के साथ उसका दूसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया। मुंबई की टीम शुरुआत में कुछ लड़खड़ाती हुई नजर आई। 50 के स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाज हेली मैथ्यूज और यास्तिका भाटिया आउट हो गई। मैथ्यूज ने जहां 15 रन बनाए, वहीं भाटिया ने 19 रनों का योगदान दिया। नेट सिवर ब्रंट (23) के विकेट गंवाने के बाद हरमनप्रीत कौर और अमेलिया कर ने पारी को आगे बढ़ाया। इन दोनों बल्लेबाजों ने टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया।

हरमनप्रीत कौर का आउट होना टर्निंग पॉइंट

ऐसा लग रहा था कि मुंबई इस मुकाबले को बड़ी आसानी से जीत लेगी, लेकिन 18वें ओवर में कप्तान हरमनप्रीत कौर का आउट होना मैच का टर्निंग पॉइंट बना। श्रेयंका पाटिल के उस ओवर में एक बार जीवनदान मिलने के बावजूद हरमनप्रीत कौर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में आउट हुई। इसके बाद अगले ओवर में सोफी मॉलिन्यू ने एस सजना (1) को आउट कर मैच को रोमांचक बना दिया।

आखिरी ओवर में गेंदबाजी करने आई आशा शोभना ने 12 रनों का सफलतापूर्वक बचाव किया और पूजा वस्त्राकर का विकेट चटकाते हुए टीम को जीत दिलाई। मुंबई के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सर्वाधिक 33 रन बनाए। वहीं अमेलिया कर 27 रन बनाकर नाबाद रही। आरसीबी की ओर से श्रेयंका पाटिल ने दो विकेट हासिल किए।

यहां देखें MI-W vs RCB-W मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स

 

 

 

 

 

 

close whatsapp