WPL 2024: ग्रेस हैरिस की करिश्माई पारी ने यूपी वॉरियर्स को दिलाई जीत, गुजरात को मिली लगातार तीसरी हार - क्रिकट्रैकर हिंदी

WPL 2024: ग्रेस हैरिस की करिश्माई पारी ने यूपी वॉरियर्स को दिलाई जीत, गुजरात को मिली लगातार तीसरी हार

यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से मात देकर लगातार दूसरी जीत हासिल की।

UP-W vs GUJ-W (Photo Source: X/Twitter)
UP-W vs GUJ-W (Photo Source: X/Twitter)

WPL 2024, UP-W vs GUJ-W: महिला प्रीमियर लीग 2024 का 8वां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया। यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए थे।

यूपी वॉरियर्स की टीम ने ग्रेस हैरिस की शानदार पारी के बल पर 26 गेंदें शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर लिया और 6 विकेट से जीत हासिल की। टूर्नामेंट में यह यूपी वॉरियर्स की लगातार दूसरी जीत है, वहीं गुजरात जायंट्स की लगातार तीसरी हार है।

WPL 2024: बल्लेबाजी में खास दम नहीं दिखा पाई गुजरात जायंट्स

यूपी वॉरियर्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स की टीम को शुरूआत अच्छी मिली थी। लॉरा वोल्वार्ड्ट और बेथ मूनी के बीच पहले विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी हुई। लेकिन फिर सोफी एक्लेस्टोन ने दोनों ओपनरों को चलता किया। बेथ मूनी 16 रन बनाकर 6वें ओवर और लॉरा वोल्वार्ड्ट 28 रन पर 10वें ओवर में आउट हो गई। एश्ले गार्डनर ने 17 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 30 रनों की पारी खेली।

वहीं फीबी लीचफील्ड ने 26 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 35 रन की सर्वाधिक पारी टीम के लिए खेली। फीबी लीचफील्ड 19वें ओवर में साइमा ठाकोर के हाथों रन आउट हो गई थी। यूपी वॉरियर्स के लिए सोफी एक्लेस्टोन ने 4 ओवर में 20 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट अपने नाम किया। वहीं राजेश्वरी गायकवाड़ के नाम 1 विकेट शामिल रहा।

ग्रेस हैरिस ने खेली शानदार पारी

गुजरात जायंट्स के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स की ओपनर किरण नवगिरे और एलिसा हीली के बीच 42 रनों की साझेदारी हुई। किरण नवगिरे पांचवें ओवर में 12 रन बनाकर तनुजा कंवर के खिलाफ विकेट गंवा बैठी। वहीं फिर एलिसा हीली छठे ओवर में कैथरीन ब्राइस का शिकार बन गई। एलिसा हीली ने 21 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 33 रनों की पारी खेली। जिसके बाद ग्रेस हैरिस ने टीम के लिए चार्ज संभाला।

ग्रेस हैरिस ने 33 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 60 रनों की नाबाद पारी खेली, और टीम को जीत दिलाई। दीप्ति शर्मा ने 17 रन की नाबाद पारी खेल अहम योगदान दिया। गुजरात जायंट्स के लिए तुनजा कंवर ने 3 ओवर में 23 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट अपने नाम किया था।

close whatsapp