WPL Auction 2023: कोहली की तरह बल्लेबाजी करने वाली जेमिमा रोड्रिग्ज को दिल्ली कैपिटल्स ने 2.2 करोड़ में खरीदा
दिल्ली कैपिटल्स ने जेमिमा के लिए लगाई सबसे बड़ी बोली
अद्यतन - फरवरी 13, 2023 5:14 अपराह्न

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्ज को महिला प्रीमियर लीग (WPL) के ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने सबसे बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है।
बता दें कि महिला प्रीमियर लीग के लिए महिला खिलाड़ियों की नीलामी के लिए ऑक्शन आज सोमवार, 13 फरवरी को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में हो रहा है। तो वहीं इस ऑक्शन में इस क्रिकेटर को खरीदने के लिए दिल्ली कैपटिल्स ने जमकर पैसा बहाया है।
रोड्रिग्ज के लिए कैपिटल्स ने लगाई सबसे बड़ी बोली
बता दें कि ऑक्शन में जैसे ही जेमिमा रोड्रिग्ज का नाम नीलामी के लिए आया तो लीग में शामिल सभी पांच टीमों के बीच इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिली। तो वहीं अंत में यूपी वाॅरियर्स, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच रोड्रिग्ज को अपनी टीम में शामिल करने के लिए फाइट हुई।
लेकिन अंत में इस खिलाड़ी के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने 2.2 करोड़ रूपए की भारी-भरकम बोली लगाई और अपनी टीम में शामिल किया। बता दें कि जेमिमा का बेस प्राइस 50 लाख था और वह राउंड 2 में दीप्ती शर्मा (2.6 करोड़) और नैट सेवियर (3.2 करोड़) के बाद बिकने वाली तीसरी सबसे महंगी खिलाड़ी थी।
2.2 करोड़ में दिल्ली ने जेमिमा रोड्रिग्ज को खरीदा
.
.
.
.#Cricket #CricTracker #WPLAuction #BCCI #IndianCricket #WPL2023 pic.twitter.com/8VJRwPouxb— CricTracker Hindi (@ct_hindi) February 13, 2023
तो वहीं आपको हम 22 साल की जेमिमा रोड्रिग्ज के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में बताएं तो वह अब तक टीम इंडिया के लिए 21 वनडे और 76 टी-20 मैच खेल चुकी हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 394 और 1628 रन बनाए हैं।
दूसरी तरफ अब वह महिला आईपीएल के पहले सीजन में वह दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगी। खैर देखने लायक बात होगी कि वह महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में कैसा प्रदर्शन करती हैं।