रणजी ट्रॉफी 2021-22: रिद्धिमान साहा ने पहले किया हंगामा और आखिर लौट आए बंगाल की ही शरण में - क्रिकट्रैकर हिंदी

रणजी ट्रॉफी 2021-22: रिद्धिमान साहा ने पहले किया हंगामा और आखिर लौट आए बंगाल की ही शरण में

बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) ने रणजी ट्रॉफी 2021-22 क्वार्टर फाइनल के लिए 22-सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।

Wriddhiman Saha and Mohammed Shami (Image Source: Getty Images)
Wriddhiman Saha and Mohammed Shami (Image Source: Getty Images)

भारत के अनुभवी विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने अपने टेस्ट करियर के समाप्त होने के बाद बंगाल के लिए खेलने से इनकार कर दिया था, जिसके तीन महीने बाद उन्होंने अपने घरेलू टीम के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए हामी भर दी है। वह झारखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी 2021-22 के महत्वपूर्ण क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए बंगाल के लिए उपलब्ध होंगे, जो 6 जून से बेंगलुरु में शुरू होगा।

बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने 16 मई को रणजी ट्रॉफी 2021-22 क्वार्टर फाइनल के लिए 22-सदस्यीय बंगाल टीम की घोषणा कर दी है। इस 22-सदस्यीय बंगाल टीम में रिद्धिमान साहा के अलावा भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी शामिल किया गया है। आपको बता दें, साहा और शमी दोनों इस समय जारी आईपीएल 2022 (IPL 2022) में नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन्स (GT) का हिस्सा है, जिसने प्लेऑफ में जगह बना ली है, और ट्रॉफी के लिए प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

बंगाल टीम में हुई मोहम्मद शमी और रिद्धिमान साहा की वापसी

रिद्धिमान साहा और मोहम्मद शमी दोनों इस समय जारी आईपीएल 2022 (IPL 2022) में शानदार फॉर्म में है, और उनकी उपस्थिति बंगाल टीम के लिए रणजी ट्रॉफी 2021-22 क्वार्टर फाइनल में बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है, लेकिन फिलहाल तेज गेंदबाज की उपलब्धता पर संशय बना हुआ है।

आपको बता दें, रिद्धिमान साहा ने जारी आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आठ मैचों में 123.24 के स्ट्राइक रेट के साथ 281 रन बनाए। उन्होंने तीन अर्धशतक भी लगाए हैं, जबकि मोहम्मद शमी ने 13 मैचों में 18 विकेट लिए है।

झारखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी 2021-22 क्वार्टर फाइनल में मोहम्मद शमी की भागीदारी बीसीसीआई (BCCI) और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से उनके कार्यभार प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए मंजूरी पर निर्भर करेगी।

हालांकि, रिद्धिमान साहा की वापसी ने काफी सुर्खियां बटोरी है, क्योंकि वह “व्यक्तिगत कारणों” का हवाला देते हुए रणजी ट्रॉफी के ग्रुप चरण मैचों से बाहर होने का फैसला किया था, और इसका कारण उनका भारत के साथ टेस्ट करियर का अंत था, क्योंकि राहुल द्रविड़ ने उन्हें स्पष्ट कर दिया था कि वे अब युवा खिलाड़ियों को मौका देंगे।

अभिमन्यु ईश्वरन बंगाल टीम की कप्तानी करेंगे, जिसमें शमी के छोटे भाई मोहम्मद कैफ, बाएं-हाथ के स्पिनर अंकित मिश्रा, शाहबाज अहमद और राज्य के जूनियर खेल मंत्री मनोज तिवारी शामिल हैं।

ये रही बंगाल टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), मनोज तिवारी, रिद्धिमान साहा, मोहम्मद शमी, अनुस्टुप मजूमदार, सुदीप चटर्जी, शाहबाज अहमद, अभिषेक रमन, रितिक चटर्जी, सयान शेखर मंडल, मुकेश कुमार, आकाश दीप, ईशान पोरेल, कौशिक घोष, ऋत्विक रॉय चौधरी, प्रदीप्त प्रमाणिक, करण लाल, नीलकंठ दास, सुदीप घरामी, अभिषेक पोरेल, मोहम्मद कैफ और अंकित मिश्रा।

close whatsapp