टेस्ट टीम से बाहर किए गए रिद्धिमान साहा ने शेयर किया एक स्क्रीनशॉट, पत्रकार पर लगाया बड़ा आरोप - क्रिकट्रैकर हिंदी

टेस्ट टीम से बाहर किए गए रिद्धिमान साहा ने शेयर किया एक स्क्रीनशॉट, पत्रकार पर लगाया बड़ा आरोप

साहा ने पत्रकार से बातचीत का स्क्रीन शॉट किया ट्विटर पर किया शेयर।

Wriddhiman Saha
Wriddhiman Saha. (Photo by Jason McCawley/Getty Images)

रिद्धिमान साहा ने एक पत्रकार के साथ हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर पोस्ट किया है। बातचीत में पत्रकार साहा को उनसे एक इंटरव्यू करने के लिए कह रहा है। पत्रकार ने साहा से यह भी कहा है कि वह उस व्यक्ति को इंटरव्यू के लिए चुनें जो उनकी सबसे ज्यादा मदद कर सके। पत्रकार ने मैसेज में आगे कहा कि साहा ने उन्हें फोन नहीं किया और यहां तक ​​कहा कि इस अपमान को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पत्रकार ने साहा को यहां तक ​​चेतावनी दी कि उन्हें इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए था। भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान के बाद उन्हें तथाकथित सम्मानित पत्रकारों से इस तरह के संदेश मिल रहे हैं। साहा ने ट्वीट करते हुए कहा कि, “भारतीय क्रिकेट में मेरे सभी योगदानों के बाद। एक तथाकथित “आदरणीय” पत्रकार से मुझे इस तरह का सम्मान मिल रहा है! पत्रकारिता इस स्तर पर चली गई है।”

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए रिद्धिमान साहा को टीम से किया बाहर किया गया

रिद्धिमान साहा को श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया है। साहा के अलावा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और ईशांत शर्मा जैसे दिग्गजों को भी टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। साहा ने 40 टेस्ट और 9 वनडे मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया है।

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने टेस्ट मैच क्रिकेट में 1353 रन बनाए हैं, जबकि साहा ने खेल के एकदिवसीय प्रारूप में 41 रन बनाए हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 3 शतक बनाए हैं। 37 वर्षीय दिग्गज ने IPL में 133 मैच भी खेले हैं और 24.53 की औसत और 130 के करीब स्ट्राइक रेट से 2000 से अधिक रन बनाए हैं।

आईपीएल क्रिकेट में साहा के नाम एक शतक और 8 अर्द्धशतक भी दर्ज हैं। उन्हें इस साल 12 और 13 फरवरी को आयोजित 2022 आईपीएल मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटन्स फ्रेंचाइजी द्वारा 1.9 करोड़ की राशि में खरीदा गया था।

close whatsapp