20 गेंदों में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ ने कहा- ऋषभ पंत से मेरा कोई मुकाबला नहीं - क्रिकट्रैकर हिंदी

20 गेंदों में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ ने कहा- ऋषभ पंत से मेरा कोई मुकाबला नहीं

Rishabh Pant. (Photo by Ryan Pierse/Getty Images)
Rishabh Pant. (Photo by Ryan Pierse/Getty Images)

रिद्धिमान साहा ने हाल ही में अपनी बंगाल की टीम की ओर से खेलते हुए 129 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल डाली। उनकी पारी ख़ास बात यह रही कि उन्होंने अपनी पारी भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन को समर्पित कर दी और उनकी रिहाई के लिए दुआ की। इसी दौरान क्रिकेट नेक्सट से बात करते हुए रिद्धिमान साहा ने टीम में अपनी जगह को लेकर एक बात स्पष्ट कर दी।

ऋषभ पंत से कोई मुकाबला नहीं

Wriddhiman Saha. (Photo Source: Twitter)
Wriddhiman Saha. (Photo Source: Twitter)

साहा ने कहा कि उन्होंने बंगाल टीम की ओर से शतकीय पारी खेली है। उन्होंने कहा कि वह टीम में जगह बनाने को लेकर अभी भी आश्वस्त हैं। हालांकि उन्होंने इस बात से इंकार कर दिया कि ऋषभ पंत की वजह से वह टीम से बाहर हैं।

साहा ने कहा कि “ मैंने और ऋषभ ने नेश्नल क्रिकेट अकादमी में काफी समय बिताया है” उन्होंने कहा कि टीम में चयन होने के बाद बतौर खिलाड़ी हम कभी इस पर चर्चा नहीं करते कि दूसरे का चयन क्यों नहीं हुआ।

ऋषभ पंत ने बना ली है टीम में स्थाई जगह?

महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद ऋषभ पंत ने उनकी जगह संभाल ली है। साल 2018 में इंग्लैंड सीरीज़ में डेब्यू करने वाले ऋषभ पंत लगातार भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा रहे हैं। वहीं  सिडनी टेस्ट में खेली गई उनकी ताबड़तोड़ 159 रनों की पारी ने क्रिकेट के गलियारों में भूचाल ला दिया था। यानि कि टीम इंडिया को महेंद्र सिंह धोनी के बाद जिस तरह के विकेटकीपर की तलाश थी वह सभी खूबियां ऋषभ पंत में नज़र आ रही हैं।

ऋषभ पंत मैच में कैच तो पकड़ ही रहे हैं साथ ही अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी से विपक्षी टीमों के गेंदबाज़ों के लिए ख़तरे की घंटी बनते जा रहे हैं। लेकिन पंत की वजह से एक बेहतरीन खिलाड़ी अब शायद ही कभी भारतीय टेस्ट टीम में वापसी कर पाएगा।

रिद्धिमान साहा जिन्होंने 20 गेंदों में जड़ा था शतक

ऋषभ पंत ने जब तक टेस्ट टीम में जगह नहीं बनाई थी तो दो विकेटकीपर बल्लेबाज़ भारतीय टेस्ट टीम की कतार में शामिल होने के प्रबल दावेदार थे।

जिनमें एक नाम था कि दिनेश कार्तिक का तो दूसरा नाम था रिद्धिमान साहा का। साहा को उनकी घरेलू मैच में खेली गई उस पारी के लिए भी याद किया जाता है।

जिसमें उन्होंने महज़ 20 गेंदों में शतक ठोका था। साल 2018 में क्रिकेट एसोसिएशन बंगाल ने टी20 सीरीज़ का आयोजन किया था।

मोहन बगान क्लब की ओर से खेलते हुए साहा ने महज़ 20 गेंदों में 102 रनों की पारी बंगाल नागपुर रेलवे के खिलाफ खेली थी। इस दौरान साहा ने 6 गेंदों में 6 छक्के लगाए थे।

close whatsapp