WTC फाइनल के लिए रिद्धिमान साहा को मिलना चाहिए टीम इंडिया में जगह- अंजुम चोपड़ा - क्रिकट्रैकर हिंदी

WTC फाइनल के लिए रिद्धिमान साहा को मिलना चाहिए टीम इंडिया में जगह- अंजुम चोपड़ा

अंजुम चोपड़ा ने कहा कि, रिद्धिमान साहा को WTC फिनाल मुकाबले में मौका मिलना चाहिए।

Wriddhiman Saha And Anjum Chopra (Photo Source: Twitter)
Wriddhiman Saha And Anjum Chopra (Photo Source: Twitter)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया के बीच खेला जाएगा। बता दें इस मुकाबले को लेकर कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी राय दी है। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के दो मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज चोट के कारण टीम से बाहर हैं।

बता दें ऋषभ पंत और केएल राहुल चोटिल होने के कारण WTC का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह टीम में केएस भरत को मौका मिला है। साथ ही इशान किशन भी भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे। दरअसल वह भी इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं।

WTC के लिए रिद्धिमान साहा को मिलना चाहिए मौका- अंजुम चोपड़ा 

हालांकि पिछले कुछ महीनों से ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद केएल राहुल को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल करने की बात हो रही थी। लेकिन आईपीएल 2023 में एक मैच में केएल राहुल को चोट आई थी, जिसके बाद वह आईपीएल के साथ साथ WTC से भी बाहर हो गए। वहीं ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि टीम में उनकी जगह रिद्धिमान साहा को मौका मिलेगा। हालांकि ऐसा हो नहीं सका।

रिद्धिमान साहा को टीम इंडिया में WTC के लिए जगह नहीं मिली। वहीं कुछ दिग्गज खिलाड़ियों ने रिद्धिमान साहा का समर्थन करते नजर आएं और उन्हें टीम में शामिल करने की बात कही थी। बता दें भारतीय महिला टीम की पूर्व क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा ने भी रिद्धिमान साहा को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

दरअसल एक मीडिया हाउस से बातचीत करते हुए अंजुम चोपड़ा ने कहा कि, इशान किशन किसी भी टीम का हिस्सा हो सकते हैं क्योंकि वर्तमान में उन्होंने सभी फॉर्मेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। अंतिम एकादश में कौन खेलेगा यह मैनजमेंट का फैसला होगा। फिर भी मुझे लगा कि रिद्धिमान साहा एक बेहतर विकल्प हो सकते थे क्योंकि आप स्टंप के पीछे एक अनुभवी खिलाड़ी को रखना चाहेंगे। मुझे पता है कि उन्हें बताया गया है कि  टीम मैनजमेंट उनसे आगे देख रहा है लेकिन आप देख सकते हैं कि उनके पास अनुभव का खजाना है।

close whatsapp