BAN vs SL WTC Points Table

BAN vs SL: बांग्लादेश को हराने के बाद WTC पॉइंट्स टेबल में श्रीलंका को हुआ फायदा, नंबर 1 पर पहुंची ये टीम

सिलहट में खेले गए पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 328 रनों के अंतर से हराया।

Ban vs SL (Source -Getty Images)
Ban vs SL (Source -Getty Images)

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला गया। 22 मार्च को शुरू हुआ यह टेस्ट मैच चार दिनों तक चला। इन पूरे चार दिनों में पूरी तरह से श्रीलंका का दबदबा रहा। खासकर बल्लेबाजी श्रीलंका की टीम बाकी टीमों से काफी आगे रही। इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

श्रीलंका की टीम पहली पारी में एक समय 57 रनों पर अपने पांच विकेट भी गंवा दिए थे। ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश के गेंदबाज जल्द ही श्रीलंका को ऑलआउट कर देंगे, लेकिन इसके बाद कप्तान धनंजय डी सिल्वा और कमिंदु मेंडिस ने शतकीय पारी खेलीं और श्रीलंका को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला। इन दोनों बल्लेबाजों के शतकीय पारी के बदोलत श्रीलंका ने पहली पारी में 280 रन बनाए।

दोनों ही बल्लेबाज 102-102 रन बनाकर आउट हुए थे। बांग्लादेश की गेंदबाजी की बात करें तो खलील अहमद और नाहिद राणा ने तीन-तीन विकेट चटकाए थे। जवाब में बांग्लादेश के बल्लेबाज पहली पारी में 188 रन बनाकर ऑलआउट हो गए गए और श्रीलंका की टीम को बड़ी बढ़त मिली।

BAN vs SL: दूसरी पारी में भी धनंजय डी सिल्वा और कमिंदु मेंडिस ने लगाया शतक

बांग्लादेश की तरफ से तैजुल इस्लाम ने सबसे अधिक 47 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से विश्वा फर्नांडो ने चार विकेट लिए, जबकि कसुन रजीता और लाहिरु कुमारा को तीन-तीन विकेट मिले। दूसरी पारी में भी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 126 रनों तक श्रीलंका ने छह विकेट गंवा दिए थे। लेकिन फिर कप्तान धनंजय ने पारी को संभाला और दूसरी पारी में भी शतक ठोक डाला। वहीं दूसरी पारी में कमिंदु मेंडिस ने भी शतक जड़ा।

धनंजय 108 रन बनाकर आउट हुए, वहीं कमिंदु मेंडिस ने 164 रनों की पारी खेली। इनके अलावा दिमुथ करुणारत्ने ने 52 रनों की पारी खेली थी और श्रीलंका ने दूसरी पारी में इस तरह से 418 रन बनाए। बांग्लादेश की मेहंदी हसन मिराज ने बांग्लादेश की ओर से दूसरी पारी में चार विकेट चटकाए थे। बांग्लादेश दूसरी पारी में  भी 182 रनों पर सिमट गई और इस तरह से श्रीलंका ने 328 रनों से मैच अपने नाम किया।

इस जीत के साथ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। श्रीलंका की टीम को WTC अंकतालिका में जबरदस्त फायदा हुआ है, जबकि बांग्लादेश की टीम को नुकसान हुआ है। श्रीलंका की इस जीत से इंग्लैंड की टीम को भी नुकसान है, क्योंकि टीम सबसे आखिरी स्थान पर खिसक गई है।

BAN vs SL मैच के बाद WTC 2025 का अपडेटेड Points Table

नंबर टीम जीत प्रतिशत अंक जीत हार ड्रॉ
1 इंडिया 68.51 74 6 2 1
2 ऑस्ट्रेलिया 62.50 90 8 3 1
3 न्यूजीलैंड 50 36 3 3 0
4 पाकिस्तान 36.66 22 2 3 0
5 वेस्टइंडीज 33.33 16 1 2 1
6. श्रीलंका 33.33 12 1 2 0
7. बांग्लादेश 33.33 12 1 2 0
8. साउथ अफ्रीका 25..00 12 1 3 0
9. इंग्लैंड 17.50 21 3 6 1

close whatsapp