WTC 2023-25 Points Table: साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराने के बाद WTC पाॅइंट टेबल में टाॅप पर पहुंची टीम इंडिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

WTC 2023-25 Points Table: साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराने के बाद WTC पाॅइंट टेबल में टाॅप पर पहुंची टीम इंडिया

भारत ने साउथ अफ्रीका के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म किया है। 

Team India (Image Credit- Twitter)
Team India (Image Credit- Twitter)

भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच हारने के बाद केप टाउन में हुए दूसरे टेस्ट मैच में शानदार वापसी की है। गौरतलब है कि भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया है।

तो वहीं अब इस जीत का फायदा भारतीय टीम को वर्ल्ड कप टेस्ट चैंपियनशिप की पाॅइंट टेबल में पहुंचा है। बता दें कि इस जीत के साथ भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 की पाॅइंट टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है।

बता दें कि यह भारत की जारी साइकल में कुल दूसरी जीत है। सेंचुरियन टेस्ट मैच में हार के बाद भारत छठे नंबर पहुंच गई थी, लेकिन केप टाउन में जीत हासिल करने के बाद भारत नंबर एक के पायदान को हासिल करने में कामयाब रही है।

बता दें कि भारत फिलहाल 54.16 प्रतिशत अंकों के साथ पहले नंबर पर मौजूद हैं, तो वहीं उसके इस समय 26 पाॅइंट है। भारत के बाद दूसरे नंबर पर 12 अंकों के साथ साउथ अफ्रीका और तीसरे नंबर पर इतने ही अंको के साथ न्यूजीलैंड मौजूद है।

देखें साउथ अफ्रीका पर भारत की जीत के बाद WTC पाॅइंट टेबल का हाल

पोजिशन टीम पाॅइंट प्रतिशत पाॅइंट्स जीत हार ड्राॅ पेनल्टी
1 भारत 54.16 26 2 1 1 -2
2 साउथ अफ्रीका 50.00 12 1 1 0 0
3 न्यूजीलैंड 50.00 12 1 1 0 0
4 ऑस्ट्रेलिया 50.00 42 4 2 1 -10
5 बांग्लादेश 50.00 12 1 1 0 0
6 पाकिस्तान 45.83 22 2 2 0 -2
7 वेस्ट इंडीज 16.67 4 0 1 1 0
8 इंग्लैंड 15.00 9 2 2 1 -19
9 श्रीलंका 0.00 0 0 2 0 0

साथ ही आपको बता दें कि इस पाॅइंट टेबल में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच जारी तीसरे टेस्ट मैच के परिणाम के बाद और बदलाव देखने को मिल सकता है। अगर पाकिस्तान इस मैच को जीतने में कामयाब रहती है तो वह जाहिर तौर पर पाॅइंट टेबल में खुद की स्थिति को और मजूबत करेगी।

इसके अलावा आपको बता दें कि भारतीय इससे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले दो चक्रों के फाइनल में जगह बनाने में सफल रही थी, लेकिन उसे हर बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, इस बार भारत की निगाहें WTC फाइनल में जगह बनाने के अलावा खिताब को भी अपने नाम करने पर होंगी।

ये भी पढ़ें- ‘आप 5 दिनों का टेस्ट मैच क्यों रखते हैं’ टेस्ट मैचों के जल्दी खत्म होने पर Aakash Chopra ने दिया चौंकाने वाला बयान

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए