WTC Final में कैसा रहेगा ओवल का मौसम, कहीं बारिश बिगाड़ न दे दोनों टीमों का खेल - क्रिकट्रैकर हिंदी

WTC Final में कैसा रहेगा ओवल का मौसम, कहीं बारिश बिगाड़ न दे दोनों टीमों का खेल

वहीं तीसरे दिन बारिश होने की संभावना है, जिसके कारण चौथे दिन खेल की स्थिति बदल सकती है।

Rohit Sharma And Pat Cummins (Photo Source: Twitter)
Rohit Sharma And Pat Cummins (Photo Source: Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। बता दें यह मुकाबला दोनों टीमों के बीच लंदन के ओवल स्टेडियम में खेला जाना है। वहीं दोनों ही टीमें एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने के लिए कड़ी मेहनत भी कर रही है।

बता दें इस मुकाबले में टीम इंडिया की नजरें विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा पर सबसे ज्यादा रहने वाली है। वहीं अजिंक्य रहाणे भी इन दिनों काफी अच्छे फॉर्म में हैं। उन्होंने आईपीएल में गजब का प्रदर्शन किया है। साथ ही शुभमन गिल भी काफी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं।

हालांकि टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी मुश्किल नंबर 6 बल्लेबाज रहने वाले हैं। दरअसल ऋषभ पंत चोटिल होने के कारण टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है। ऐसे में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने के लिए केएस भरत को मौका मिल सकता है। उन्हें विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। हालांकि भारतीय टेस्ट टीम में ईशान किशन को भी मौका मिला है।

बारिश के कारण बढ़ सकती है दोनों टीमों की मुश्किलें  

वहीं मोहम्मद कैफ और रिकी पोंटिंग ने ईशान किशन को इस मुकाबले के लिए विकेटकीपर के तौर पर सही विकल्प बताया है। अगर ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो इस टीम के गेंदबाजों के पास WTC फाइनल में खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है। हालांकि इस टीम के पास मार्नस लाबुशेन हैं, जो इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में हैं। बता दें उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप में 502 रन बनाए हैं।

वहीं अगर मौसम की बात करें तो लंदन में पहले दो दिन धुप खिली रहेगी और ऐसे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना महत्वपूर्ण होगा। वहीं तीसरे दिन बारिश होने की संभावना है, जिसके कारण चौथे दिन खेल की स्थिति बदल सकती है। दरअसल रिज़र्व डे पर भी बारिश होने की संभावना जताई गई है। बता दें पहले दो दिन धुप खिलेगी, जिसके कारण गेंद तीसरे दिन से टर्न लेना शुरू कर सकती है।

close whatsapp