WTC 2023 Final: दिनेश कार्तिक ने शेयर की ओवल पिच की तस्वीरें, एक ही दिन में बदली पिच की सूरत - क्रिकट्रैकर हिंदी

WTC 2023 Final: दिनेश कार्तिक ने शेयर की ओवल पिच की तस्वीरें, एक ही दिन में बदली पिच की सूरत

अब से कुछ ही घंटों में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महामुकाबला शुरू होने वाला है।

IND vs AUS (Photo Source: Twitter)
IND vs AUS (Photo Source: Twitter)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल का खुमार क्रिकेट फैन्स पर चढ़ चुका है और अब से कुछ ही घंटों में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महामुकाबला शुरू होने वाला है। इसके लिए दोनों टीमें कमर कस चुकी हैं। बता दें कि WTC फाइनल 7 जून से लंदन के ओवल में खेला जाना है। इस बीच सीनियर भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर दिनेश कार्तिक ने ओवल पिच की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुई।

क्रिकेट जानकार पिच को देखने के बाद उस पर सवाल खड़े कर रहे हैं। कार्तिक ने ट्वीट करते हुए जो तस्वीर शेयर की है, उस पर पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर माइकल वॉन ने प्रतिक्रिया भी दी है।

दरअसल, दिनेश कार्तिक ने 6 जून को ट्वीट करते हुए दो तस्वीर शेयर की, जो अलग-अलग दिनों की थी। उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “पिच WTC Final के लिए तैयार है! कल की 9mm की तुलना में आज घास 6mm की वजह से छोटी है। टॉस जीतने पर आप क्या चुनेंगे?”

यहां देखिए कार्तिक का वो ट्वीट

वॉन का रिएक्शन

दिनेश कार्तिक के इसी ट्वीट पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि, “यह काफी अच्छा खेलेगा, और बेहतर और बेहतर होता जाएगा इसलिए मैं पहले गेंदबाजी करूंगा , खासकर अगर कल बादल आते हैं तो”

 

आपको बता दें कि भारतीय टीम इस बार WTC फाइनल में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के बिना मैदान में उतरेगी। क्योंकि चारों खिलाड़ी चोट की वजह से क्रिकेट से दूर हैं। दूसरी तरफ इशान किशन और केएस भरत को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने को लेकर बहस छिड़ी हुई है। ऐसे में देखना है कि आज से शुरू होने वाले मुकाबले में किसे मौका मिलता है?

वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका यह रहा कि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट की वजह से फाइनल मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया की ओर से घातक गेंदबाज स्कॉट बोलैंड खेलेंगे। कप्तान पैट कमिंस ने यह पुष्टि भी कर दी है कि वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे।

close whatsapp