इशान किशन या केएस भरत, WTC 2023 Final में किसे मिलना चाहिए मौका? हरभजन सिंह ने चौंकाने वाले बयान के साथ मारा 'यू-टर्न' - क्रिकट्रैकर हिंदी

इशान किशन या केएस भरत, WTC 2023 Final में किसे मिलना चाहिए मौका? हरभजन सिंह ने चौंकाने वाले बयान के साथ मारा ‘यू-टर्न’

केएल राहुल की जगह WTC फाइनल के लिए इशान किशन को मिली टीम इंडिया में जगह।

Harbhajan Singh KS Bharat & Ishan Kishan (Photo Source: Twitter)
Harbhajan Singh KS Bharat & Ishan Kishan (Photo Source: Twitter)

पूर्व भारतीय ऑफ-स्पिनर हरभजन सिंह ने आगामी आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2021-23 के फाइनल के लिए इशान किशन बनाम केएस भरत डिबेट पर ‘यू-टर्न’ लिया है। दरअसल, हरभजन सिंह ने पहले कहा था कि भारतीय क्रिकेट टीम प्रबंधन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जून से लंदन के द ओवल में खेले जाने वाले WTC 2023 फाइनल के लिए विकेटकीपर के रूप में केएस भरत को चुनना चाहिए।

लेकिन अब इस महामुकाबले के दो दिन पहले क्रिकेट एक्सपर्ट ने अपनी बात से पलटते हुए कहा कि इशान किशन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिलना चाहिए, क्योंकि उन्हें केएस भरत की बल्लेबाजी क्षमता पर भरोसा नहीं है।

आपको बता दें, भरत ने अब तक भारत के लिए चार टेस्ट मैच खेले हैं लेकिन अभी तक कोई महत्वपूर्ण योगदान नहीं दिया है, क्योंकि वह केवल 101 रन बना पाए। वहीं दूसरी ओर, इशान किशन ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है, और उन्हें शुरुआत में WTC 2023 फाइनल के लिए भारत के स्क्वॉड में नहीं चुना गया था, लेकिन फिर बाद में युवा क्रिकेटर ने केएल राहुल के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में जगह बनाई।

केएस भरत से पहले इशान किशन को क्यों मौका मिलना चाहिए?

इस बीच, हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘इशान किशन को केएस भरत से पहले क्यों चुना जाना चाहिए? मुझे लगता है कि इशान को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने से टीम इंडिया की बल्लेबाजी में और मजबूती आएगी, क्योंकि वह नई गेंद को भरत से बेहतर तरीके से निपट सकते हैं।

इशान किशन ओपनर भी हैं, और अच्छी फॉर्म में भी हैं, इसलिए अगर 80 ओवर के बाद दूसरी नई गेंद डाली जाती है और MI स्टार बल्लेबाजी के लिए जाते हैं, तो वह सलामी बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं। ऋषभ पंत अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, और इशान में भी यही खूबी है। हालांकि, भरत विकेटकीपिंग बहुत अच्छी करते हैं, लेकिन मुझे भरत की बल्लेबाजी पर ज्यादा भरोसा नहीं है। इसलिए मुझे लगता है कि इशान को WTC फाइनल में डेब्यू का मौका मिलना चाहिए।’

close whatsapp