WTC 2023 Final: रोहित शर्मा और पैट कमिंस ने मैदानी जंग के आगाज से पहले ट्रॉफी के साथ बिताए कुछ यादगार पल - क्रिकट्रैकर हिंदी

WTC 2023 Final: रोहित शर्मा और पैट कमिंस ने मैदानी जंग के आगाज से पहले ट्रॉफी के साथ बिताए कुछ यादगार पल

WTC 2023 फाइनल रोहित शर्मा और पैट कमिंस दोनों का ही 50वां टेस्ट मैच हैं।

Rohit Sharma and Pat Cummins. (Image Source: BCCI Twitter)
Rohit Sharma and Pat Cummins. (Image Source: BCCI Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2021-23 के फाइनल में 7 जून से लंदन के द ओवल में आमने-सामने होंगे। टेस्ट क्रिकेट के इस महामुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस आईसीसी के कैप्टन्स फोटो इवेंट में इस प्रतिष्ठित खिताब से रूबरू हुए।

इस कैप्टन्स फोटो इवेंट के दौरान दोनों कप्तान ठेठ टेस्ट वेशभूषा में नजर आ रहे हैं, और उनके बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मेस रखा हुआ है। भारतीय क्रिकेट टीम के इंस्टाग्राम हैंडल पर इस फोटो सेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की गई है, जहां रोहित और कमिंस कुछ अच्छे पल बिताते हुए देखे जा सकते हैं।

इन तस्वीरों के वायरल होते ही भारतीय फैंस इस बात की संभावना पर गौर कर रहे हैं कि टीम इंडिया WTC 2023 फाइनल जीतेगी, क्योंकि इस बार ट्रॉफी का सिर कप्तान रोहित की तरफ है। खैर, ये तो वक्त ही बताएगा कि जीत किसकी होगी, लेकिन इस बड़े मुकाबले के लिए बिगुल बज चूका है, और दोनों टीमें अपना फाइनल शॉट देने के लिए तैयार हैं।

यहां देखिए वो पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

इस बीच, ऑस्ट्रेलिया और भारत के दोनों कप्तानों ने WTC फाइनल मुकाबले से पहले कैप्टन्स फोटो इवेंट में संजना गणेशन से बात करते हुए दुनिया भर में कड़ी मेहनत करने के लिए अपने साथियों की सराहना की। पैट कमिंस और रोहित शर्मा ने कहा है कि मेस पर दावा करने में सक्षम हो पाना उनकी यात्रा के दौरान उनकी टीमों के प्रयासों का शानदार पुरस्कार होगा।

आपको बता दें, WTC 2023 फाइनल रोहित शर्मा और पैट कमिंस दोनों का ही 50वां टेस्ट मैच हैं, और वे कप्तान के रूप में एक साथ यह उपलब्धि हासिल करने जा रहे हैं। रोहित ने अब तक 49 मैचों में 83 पारियों में 9 शतकों और 14 अर्धशतकों की मदद से 45.66 की औसत से 3379 रन बनाए हैं।

close whatsapp