WTC 2023 Final: शार्दुल ठाकुर का कद लगातार बढ़ते ही जा रहा है, अब कर दी डॉन ब्रैडमैन-एलन बॉर्डर के रिकॉर्ड की बराबरी - क्रिकट्रैकर हिंदी

WTC 2023 Final: शार्दुल ठाकुर का कद लगातार बढ़ते ही जा रहा है, अब कर दी डॉन ब्रैडमैन-एलन बॉर्डर के रिकॉर्ड की बराबरी

शार्दुल ठाकुर ने WTC 2023 के फाइनल के तीसरे दिन 109 गेंदों में 51 रनों की यादगार पारी खेली।

Shardul Thakur. (Image Source: Twitter)
Shardul Thakur. (Image Source: Twitter)

भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए कितने अहम खिलाड़ी हैं। शार्दुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंदन के द ओवल में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2021-23 के फाइनल के तीसरे दिन 109 गेंदों में 51 रनों की यादगार पारी खेली।

अपनी इस पारी के बदौलत उन्होंने न केवल टीम इंडिया को पहली पारी में 296 रनों का सम्मानजनक टोटल पोस्ट करने में योगदान दिया, बल्कि उन्हें फॉलोऑन से बचने में भी मदद की। अपने इस शानदार अर्धशतक के साथ शार्दुल ठाकुर ने इंग्लैंड के द ओवल में मेहमान बल्लेबाज द्वारा टेस्ट क्रिकेट में लगातार सबसे अधिक अर्धशतक लगाने के ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकटर सर डॉन ब्रैडमैन और एलन बॉर्डर के रिकॉर्ड की बराबरी की है।

शार्दुल ठाकुर ने द ओवल में हासिल की बड़ी उपलब्धि

भारतीय ऑलराउंडर का द ओवल में यह लगातार तीसरा अर्धशतक था, और इसके साथ ही वह इंग्लैंड के इस मैदान पर डॉन ब्रैडमैन और एलन बॉर्डर के बाद सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले मेहमान बल्लेबाज बने। आपको बता दें, ब्रैडमैन 1930 और 1934 में तीन अर्धशतक लगाकर यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले क्रिकेटर बने थे, जबकि बॉर्डर ने यह कारनामा 1985 और 1989 में किया था।

भारत के दाएं-हाथ के बल्लेबाज ने द ओवल में अपना पिछला अर्धशतक 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था। इस बीच, शार्दुल ठाकुर WTC फाइनल में अर्धशतक लगाने वाले अजिंक्य रहाणे के बाद केवल दूसरे भारतीय बने, जिन्होंने पहली पारी में 89 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी। इसके अलावा, भारतीय ऑलराउंडर नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज भी बने।

आपको बता दें, भारत ने पहली पारी में 296 रनों पर ऑलआउट होने के बाद ऑस्‍ट्रेलिया को 173 रनों की बड़ी बढ़त दे दी है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड के शतकों की बदौलत अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए थे।

close whatsapp