WTC 2023 फाइनल: दूसरा दिन भी रहा ऑस्ट्रेलिया के नाम, भारतीय बल्लेबाजी क्रम को किया पूरी तरह से तहस-नहस - क्रिकट्रैकर हिंदी

WTC 2023 फाइनल: दूसरा दिन भी रहा ऑस्ट्रेलिया के नाम, भारतीय बल्लेबाजी क्रम को किया पूरी तरह से तहस-नहस

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 38 ओवर में 5 विकेट खोकर 151 रन बना लिए हैं।

WTC Final (Pic Source-Twitter)
WTC Final (Pic Source-Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे हैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले के दूसरे दिन कंगारू टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और इस मैच में अपनी पकड़ बना ली है। बता दें, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 38 ओवर में 5 विकेट खोकर 151 रन बना लिए हैं। टीम अभी भी पहली पारी में 318 रनों से पीछे है।

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 469 रन बनाए। टीम की ओर से डेविड वॉर्नर ने 60 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 43 रन की पारी खेली जबकि एलेक्स केरी ने 69 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 48 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। मार्नस लाबुशेन ने 62 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 26 रन बनाए।

भारतीय टीम के गेंदबाजों ने भी इस मैच में जबरदस्त वापसी की। एक समय ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया आराम से 500 रनों का आंकड़ा पार कर लेगी लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने ऐसा नहीं होने दिया।

भारत की ओर से मोहम्मद सिराज में चार विकेट झटके जबकि मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट झटके। रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट अपने नाम किया।

ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम के टॉप आर्डर को पूरी तरह से तहस-नहस किया

भारतीय टीम की शुरुआत इस मैच में काफी खराब रही और उन्होंने मात्र 30 रन पर अपने दो महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए। कप्तान रोहित शर्मा 26 गेंदों में दो चौकों की मदद से 15 रन बनाकर आउट हो गए जबकि शुभमन गिल भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली ने 14 रन-14 रन का योगदान दिया। 4 विकेट 71 रन पर गिरने के बाद अजिंक्य रहाणे और रवींद्र जडेजा ने पांचवें विकेट के लिए 71 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की।

रवींद्र जडेजा ने 51 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 48 रनों की पारी खेली। हालांकि उनका विकेट नाथन लियोन ने अपने नाम किया। दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है और भारतीय टीम इस समय काफी खराब स्थिति में है। अजिंक्य रहाणे इस समय 71 गेंदों में चार चौकों की मदद से 29* रन पर खेल रहे हैं जबकि केएस भरत ने 5* रन बना लिए हैं।

 

 

 

close whatsapp