WTC Final: भारत को लगा बड़ा झटका, कैमरन ग्रीन के शानदार कैच पर पवेलियन लौटे रहाणे - क्रिकट्रैकर हिंदी

WTC Final: भारत को लगा बड़ा झटका, कैमरन ग्रीन के शानदार कैच पर पवेलियन लौटे रहाणे

रहाणे शतक से चूक गए और पैट कमिंस की गेंद पर कैमरन ग्रीन द्वारा लपके गए। 

Ajinkya Rahane (Pic Source-Twitter)
Ajinkya Rahane (Pic Source-Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के तीसरे दिन अजिंक्य रहाणे का बल्ला जमकर बोला है। उन्होंने ना सिर्फ भारत की लड़खड़ाती पारी को संभाला, बल्कि अपनी धमाकेदार वापसी का जश्न भी मनाया। रहाणे ने 17 महीने बाद टेस्ट में वापसी करते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा। हालांकि, वह शतक से चूक गए और पैट कमिंस की गेंद पर कैमरन ग्रीन द्वारा लपके गए।

दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी 469 रन पर समाप्त हो गई। इसके जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। उसने 71 रन के स्कोर पर अपने शीर्ष के चार विकेट गंवा दिए। हालांकि, इसके बाद अजिंक्य रहाणे और रवींद्र जडेजा के बीच 71 रनों की साझेदारी हुई। जडेजा अपने अर्धशतक से चूक गए और 51 गेंदों में 48 रन बनाने के बाद नाथन लियोन की गेंद पर स्टीव स्मिथ को कैच दे बैठे।

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर भारत ने 5 विकेट पर 151 रन बनाए। वहीं तीसरे दिन भी खेल शुरू होते ही भारतीय टीम को निराशा हाथ लगी, जब केएस भरत आउट हो गए। उनके आउट होते ही सोशल मीडिया पर उनके चयन को लेकर सवाल उठने लगे।

शतक से चूके अजिंक्य रहाणे

बहरहाल, इसके बाद बल्लेबाजी करने आए शार्दुल ठाकुर ने अजिंक्य रहाणे का पूरा सहयोग किया। दोनों बल्लेबाजों ने शतकीय साझेदारी करते हुए भारतीय पारी को संभाला। इस दौरान रहाणे ने अपना अर्धशतक पूरा किया। पचास रन बनाने के बाद रहाणे ने इसे बड़ी पारी में तब्दील करने की ठानी, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। 89 के निजी स्कोर पर रहाणे पैट कमिंस की गेंद पर कैमरन ग्रीन द्वारा लपके गए।

रहाणे शतक लगाने से चूक गए, लेकिन उनके इस शानदार पारी पर फैन्स ने जमकर मीम्स शेयर किए और प्रतिक्रियाएं दीं। फिलहाल भारतीय टीम इस वक्त मुकाबले में 7 विकेट गंवाने के बाद 64 ओवर में 265 रन बना चुकी है।

यहां देखिए ट्विटर पर आए फैन्स के रिएक्शन

 

 

close whatsapp