IND vs AUS: WTC फाइनल में ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ की जोड़ी ने तोड़ा 87 साल पुराना रिकॉर्ड - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs AUS: WTC फाइनल में ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ की जोड़ी ने तोड़ा 87 साल पुराना रिकॉर्ड

भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड के बीच 285 रनों की साझेदारी हुई।

Steve Smith Travis Head (Photo Source: Twitter)
Steve Smith Travis Head (Photo Source: Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल में खेला जा रहा है। पहले दिन में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 327 रन बोर्ड पर लगा दिए थे।

लेकिन दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 469 रनों पर ऑलआउट कर दिया। पहली पारी में ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ के बीच 285 रनों की शानदार साझेदारी हुई। शानदार बल्लेबाजी से ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ ने बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम

ट्रैविस हेड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत के खिलाफ 174 गेंदो में 25 चौके और एक छक्के की मदद से 163 रनों की पारी खेली। ट्रैविस हेड को पारी के 92वें ओवर में सिराज की गेंद पर केएस भरत के शानदार कैच के चलते पवेलियन लौटना पड़ा। ट्रैविस हेड के शानदार पारी के दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम 400 रनों का आंकड़ा पार कर पाई।

ट्रैविस हेड ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉटसन के बाद पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं। जिन्होंने ओवल के मैदान में 150 रन बनाए हैं। शेन वॉटसन ने यह कारनामा साल 2013 में किया था। इसके अलावा स्टीव स्मिथ और हेड की जोड़ी ने रिकॉर्ड कायम किया है। दोनों के बीच हुई (285 रनों) की साझेदारी चौथे विकेट के लिए ओवल के मैदान में हुई सर्वाधिक रनों की साझेदारी है।

इससे पहले भारत के खिलाफ 1936 में इंग्लैंड के बल्लेबाज वॉली हैमंड और सैम वर्थिंगटन ने 285 रनों की साझेदारी निभाई थी। चौथे विकेट के लिए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों द्वारा निभाई गई सर्वाधिक साझेदारी 243 रनों की थी। जिसे डॉन ब्रैडमैन और आर्ची जॉनसन ने इंग्लैंड के खिलाफ 1930 में बनाया था।

स्टीव स्मिथ ने भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में टीम के लिए शानदार खेल दिखाया। स्टीव स्मिथ ने 268 गेंदो का सामना करते हुए 19 चौकों की मदद से 121 रनों की पारी खेली। स्मिथ ने भारत के खिलाफ अपना नौवां शतक भी पूरा किया। इसके अलावा स्मिथ इंग्लैंड में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की सूची में शुमार हो गए हैं। डॉन ब्रैडमैन (11 शतक) के साथ पहले वहीं स्मिथ (7 शतक) के साथ दूसरे और राहुल द्रविड़ (6 शतक) के साथ तीसरे पायदान पर है।

 

close whatsapp