रांची टेस्ट मैच जीतने के बाद WTC पाॅइंट्स टेबल में भारत को पहुंचा फायदा तो कंगारूओं को हुआ नुकसान, देखें टेबल का हाल - क्रिकट्रैकर हिंदी

रांची टेस्ट मैच जीतने के बाद WTC पाॅइंट्स टेबल में भारत को पहुंचा फायदा तो कंगारूओं को हुआ नुकसान, देखें टेबल का हाल

भारत ने इंग्लैंड को रांची में हुए चौथे टेस्ट मैच में पांच विकेट से हराया है।

Team India (Image Credit- Twitter X)
Team India (Image Credit- Twitter X)

WTC Points Table 2024: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच जारी टेस्ट सीरीज का चौथा मैच रांची में हुआ। बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल कर, सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है। साथ ही भारत की यह जीत सोने पर सुहागा साबित हुई है।

बता दें कि रांची टेस्ट मैच में जीत हासिल करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप पाॅइंट्स टेबल (WTC Points Table) में बड़ा फायदा पहुंचा है। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया WTC पाॅइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। भारत ने इससे पहले दूसरे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया को तीसरे स्थान पर धकेल दिया है।

भारतीय टीम के खबर लिखे जाने तक 8 मैचों में 5 जीत के बाद 62 अंक है, जबकि इन मैचों के दौरान भारत को 2 मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा है। तो वहीं 1 मैच को भारत ने ड्राॅ कराया है। भारत का इस समय जीत का प्रतिशत 64.58 है। ऑस्ट्रेलिया की जीत प्रतिशत 55 है, तो वहीं न्यूजीलैंड इस समय पहले स्थान पर मौजूद है, उसका जीत का प्रतिशत 75 है।

देखें रांची टेस्ट मैच में जीत हासिल करने के बाद WTC पाॅइंट्स टेबल

Image

भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट मैच धर्मशाला में

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चार मैच खेले जा चुके हैं। भारत ने 3-1 से सीरीज को अपने नाम कर लिया है और बढ़त बना रखी है। तो वहीं अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी व 5वां मैच 7 मार्च से हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में खेला जाएगा।

देखने लायक बात होगी कि क्या इंग्लैंड इस मैच में जीत हासिल पाएगी या नहीं?

close whatsapp