विराट के साथ मैदान में उतरना चाहते है, WWE के दिग्गज
अद्यतन - नवम्बर 11, 2017 8:51 पूर्वाह्न
क्रिकेट की दुनिया के सुपरस्टार कहे जाने वाले भारत के खिलाड़ी विराट कोहली के फैन हो गए हैं रेसलिंग की दुनिया के सुपरस्टार. ऐसे तो देश विदेशों में विराट कोहली के फैंस की कमी नहीं है लेकिन रेसलिंग के सुपरस्टार कहे जाने वाले फिन बैलोर कैप्टन विराट कोहली से क्रिकेट के की कई बारीकियों को सीखना चाहते हैं साथ ही उनके साथ क्रिकेट के मैदान में उतर कर उनके साथ क्रिकेट भी खेलना चाहते हैं.
फिन बैलोर रेसलिंग की दुनिया के सुपर स्टार कहे जाते हैं. 36 साल के ये रेसलर आयरलैंड के रहने वाले हैं. बैलोर ने कहा है ‘ मैं क्रिकेट के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानता हूं. हां लेकिन टीवी पर मैंने कई टीमों को खेलते देखा है और हमारी आयरलैंड की टीम भी काफी अच्छा खेल रही है. और मैं भारत और आयरलैंड के मुकाबले को भी देखना चाहूंगा.
हाल ही में फिन बैलोर भारत आने वाले हैं दिल्ली में WWE का एक इवेंट 8 से 9 दिसंबर तक इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में होना है जिसमें बैलोर भाग लेंगे. बैलोर पहली बार भारत आ रहे हैं उन्होंने बताया की वो भारत आने से पहले वह काफी उत्साहित हैं.
विराट कोहली की तारीफ करते हुए रेसलिंग के सुपरस्टार ने कहा विराट कोहली काफी इंटरेस्टिंग दिखते हैं और अपनी फिटनेस का भी ख्याल रखते हैं मुझे उनके साथ खेलना और कुछ सीखना क्रिकेट के बारे में काफी रोमांचक होगा.
भारत के कप्तान विराट कोहली अपनी फिटनेस पर सबसे ज्यादा ध्यान देते हैं और ज्यादातर वक्त वह जिम में ही बिताते नजर आते है. क्योंकि अक्सर देखा गया है की सोशल मीडिया पर विराट की सबसे ज्यादा तस्वीरें फिटनेस की तैयारी के दौरान की ही होती है. और यही वजह है कि विराट कोहली ज्यादातर मैचों में अपने फिट होने की वजह से ही मैदान में धुआंधार बल्लेबाजी करते नजर आते हैं. जिसकी वजह से आम इंसान के साथ साथ कई इंडस्ट्रीज के सुपरस्टार भी उनके फैन हैं.