अजीत अगरकर ने टीम इंडिया को बदलाव की सलाह दी है तीसरे मैच के लिए - क्रिकट्रैकर हिंदी

अजीत अगरकर ने टीम इंडिया को बदलाव की सलाह दी है तीसरे मैच के लिए

सूर्यकुमार यादव फिट हैं, तो विराट उन्हें टीम में शामिल करें-अगरकर ।

Ajit Agarkar
Ajit Agarkar. (Photo Source: YouTube)

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर अब भी खेल से जुड़े हुए हैं, जहां वो अब एक एक्सपर्ट के तौर पर अपनी राय देते हुए नजर आते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने भारत और अफगानिस्तान मैच को लेकर भी अपनी राय रखी है, जिसके तहत अगरकर टीम इंडिया में कुछ बदलाव देखना चाहते हैं। इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मैच में विराट ने टीम में 2 बदलाव किए थे।

अजीत अगरकर हैं सूर्यकुमार यादव के पक्ष में

न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मैच में सूर्यकुमार यादव को कमर में दिक्कत थी, जिसके चलते इशान किशन को मौका मिला था। वहीं, भुवी की जगह विराट ने टीम में शार्दुल ठाकुर को शामिल किया था, लेकिन दोनों ही खिलाड़ी बेअसर साबित हुए। इसके बाद आज के मैच में टीम में एक बार फिर बदलाव की उम्मीद दिख रही है और कुछ अनुभवी खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

*सूर्यकुमार यादव फिट हैं, तो विराट उन्हें टीम में शामिल करें- अगरकर।
*अजीत अगरकर के मुताबिक रोहित शर्मा ही उतरें ओपनिंग के लिए।
*’हार्दिक को मौका दिया जाता है, तो वो कुछ ओवर डालकर टीम की मदद कर सकते हैं’।
*पूर्व तेज गेंदबाज के मुताबिक टीम इंडिया को माइंड सेट बदलना होगा।

दोनों टीमों के लिए अहम होगा मैच

आज का मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी ज्यादा अहम रहने वाला है, जहां टीम इंडिया 2 मैच लगातार हार चुकी है और टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा टीम पर मंडरा रहा है। दूसरी ओर अफगान टीम ने 3 मैच खेले हैं जिसमें से टीम को 2 में जीत मिली है और 1 हार, ऐसे टीम शानदार फॉर्म में हैं और सिर्फ जीत पर ही फोकस करेगी। टीम इंडिया के खिलाफ मोहम्मद नबी और राशिद खान का रोल सबसे ज्यादा अहम होगा, जहां टीम इंडिया के लिए सबसे मुश्किल होगा राशिद की फिरकी से पार पाना।

close whatsapp