रोहित शर्मा की पत्नी से चहल ने किया सोशल मीडिया पर मजाक, रितिका दिया ये जवाब
अद्यतन - फरवरी 1, 2018 8:41 अपराह्न

भारतीय टीम के खिलाड़ी यजुवेंद्र चहल और सोशल मीडिया का काफी करीबी रिश्ता है. चहल सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते है. यजुवेंद्र चहल कभ जिम में बॉडी बनाते हुए तो कभी अलग अलग लूक की इमेज को शेयर करते रहते है लेकिन इस बार चहल ने रोहित शर्मा के एक इमेज पर मजाकिया अंदाज में कमेंट किया है जिसके बाद हर कोई मजे लेने से पीछे नही हट रहा है.
रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका मैच की तैयारी के दौरान प्रेक्टिस के बाद यजुवेंद्र चहल के साथ अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर डाली जिसे रोहित शर्मा ने यजुवेंद्र चहल को टैग करते हुए लिखा है. काफी अच्छी प्रैक्टिस के बाद फुरसत के कुछ सुनहरे पल. फिर क्या था चहल ने रोहित शर्मा की तस्वीर को उनके पत्नी के अकाउंट में टैग कर लिखा. भाभी जी आपको जलन हो रही है क्या?.
https://www.instagram.com/p/BenjkLpg36F/?utm_source=ig_embed
यजुवेंद्र चहल के इस कमेंट के बाद रोहित शर्मा की पत्नी रितिका अपने आप को रोक नहीं पाई और रितिका ने जवाब में लिखा ‘हां तुम हमारा दिमाग पढ़ लेते हो. यजुवेंद्र चहल इतने ही में नही माने उन्होंने फिर रितिका को कमेंट करते हुआ लिखा है. ‘ बस 1 महीने का वक्त लगेगा भैया को टेकऑफ करने में,
वही अब यजुवेंद्र चहल के इस कमेंट और मजाक के बाद फैंस जमकर मजे ले रहे हैं. और यह कोई पहला मामला नहीं है जब यजुवेंद्र चहल के इस तरह के मजाकिया अंदाज के बाद फैंस ने भी उनका मजाक बनाया है. अक्सर यजुवेंद्र चहल का सोशल मीडिया पर उनकी बॉडी को लेकर मजाक उड़ा है.