आईपीएल में विराट कोहली और ऋषभ पंत के मार्गदर्शन के लिए उत्सुक है यह युवा बल्लेबाज - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल में विराट कोहली और ऋषभ पंत के मार्गदर्शन के लिए उत्सुक है यह युवा बल्लेबाज

फरवरी 2022 में हुए मेगा ऑक्शन में यश ढुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रुपए में खरीदा है।

Yash Dhull. (Photo by Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images)
Yash Dhull. (Photo by Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें संस्करण की शुरुआत 26 मार्च से होगी। फरवरी 2022 में हुए मेगा ऑक्शन में शामिल हुई सभी 10 फ्रेंचाईजियों ने शानदार खिलाड़ियों को खरीदकर अपने-अपने दस्ते को मजबूत कर लिया है। इस मेगा ऑक्शन में कई युवा खिलाड़ियों को खरीदार मिले हैं उनमें से एक नाम युवा बल्लेबाज यश ढुल का भी है। जिन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का नेतृत्व किया था और सेमी-फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक लगाया था।

इस शानदार युवा बल्लेबाज को फरवरी को हुए मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने 50 लाख रुपए में खरीद लिया था, युवा खिलाड़ी 20 लाख के बेस प्राइस के साथ इस ऑक्शन में शामिल हुए थे। यश ढुल आईपीएल में विराट कोहली से मिलने के लिए काफी उत्सुक हैं, विराट कोहली ने भी 2008 में अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम को जीत दिलाई थी।

यश ढुल अपने पहले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम से खेलते हुए दिखेंगे। दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तानी ऋषभ पंत के हाथों में होगी। युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत के नेतृत्व में खेलने के लिए उत्सुक हैं। ढुल ने पंत की प्रशंसा की और बताया कि वह एक बहुत अच्छे कप्तान हैं।

“मैं विराट भैया से मिलने के लिए उत्सुक हूं”- यश ढुल

यश ढुल ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा “मैं विराट भैया से मिलने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं क्योंकि वह हमेशा मेरी प्रेरणा रहे हैं। मैंने हमेशा उन्हें अपना आदर्श माना है। मैं उसने बातचीत करके बहुत कुछ सीखना चाहता हूं और पूछना चाहता हूं कि वह दबाव में कैसे बल्लेबाजी करते हैं। मैं उनसे जानना चाहता हूं कि खेलते समय वह अपने दिमाग को कैसे नियंत्रित करते हैं और वह कैसे अपने फिटनेस लेवल को इतना ऊपर लेकर आये।”

उन्होंने आगे कहा “मैंने अंडर -19 टीम का नेतृत्व किया है लेकिन विराट भैया ने अपनी टीम और खिलाड़ियों को जिस तरह संभाला वह अद्भुत था। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि उन्होंने अपनी टीम का प्रबंधन कैसे किया और अपने खिलाड़ियों को दबाव मुक्त रहने के लिए सुनिश्चित किया ताकि वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें।”

यश ढुल ने ऋषभ पंत को लेकर कहा “ऋषभ भैया से बहुत कुछ सीखने को मिलता है और वह एक अच्छे कप्तान भी हैं। मैं उनसे टीम को संभालने के लिए टिप्स लेना चाहता हूं। जिस तरह वह मैदान में ऊर्जा के साथ खेल का आनंद लेते हैं और अपने साथियों को पीछे से प्रेरित और प्रोत्साहित करते रहते हैं। वह शानदार है।”

close whatsapp