भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
IPL 2024: MI के खिलाफ यशस्वी जायसवाल के मैच विनिंग शतक जड़ने के बाद ब्रायन लारा ने की सलामी बल्लेबाज से मुलाकात
यशस्वी जायसवाल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में 60 गेंदों में 9 चौके और 7 छक्कों की मदद से 104* रनों की मैच विनिंग पारी खेली।
अद्यतन - अप्रैल 23, 2024 7:35 अपराह्न

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के शानदार मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हराया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
हालांकि राजस्थान टीम की ओर से यशस्वी जायसवाल ने नाबाद शतकीय पारी खेल तमाम लोगों का दिल जीत लिया। यशस्वी जायसवाल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में 60 गेंदों में 9 चौके और 7 छक्कों की मदद से 104* रनों की मैच विनिंग पारी खेली। हालांकि मैच खत्म होने के बाद यशस्वी जायसवाल से मिलने ग्राउंड पर ब्रायन लारा भी पहुंचे।
राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें देखा जा सकता है कि राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच के बाद ब्रायन लारा यशस्वी से मिलने पहुंचे और उन्होंने सलामी बल्लेबाज के मैच विनिंग शतक की जमकर प्रशंसा की। दोनों को काफी मजाक करते हुए भी देखा गया।
यह रही वीडियो:
Look who came running to Brian Lara after a match-winning 100 💗💗 pic.twitter.com/BvuLweLolG
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 23, 2024
राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक आईपीएल 2024 में 8 मैच खेले हैं जिसमें से 7 में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि एक में टीम को हार झेलनी पड़ी है। आईपीएल 2024 की अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स 14 अंकों के साथ पहले पायदान पर है। यशस्वी जयसवाल मुंबई के खिलाफ मैच से पहले काफी खराब फॉर्म से जूझ रहे थे लेकिन अब वो भी अपनी लय पकड़ चुके हैं और आने वाले मुकाबलों में वो और भी आक्रामक बल्लेबाज साबित हो सकते हैं।
इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की ओर से संदीप शर्मा ने भी काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और चार ओवर में 18 रन देकर 5 विकेट झटके थे। मुंबई इंडियंस की बात की जाए तो टीम के गेंदबाजों ने काफी निराशाजनक गेंदबाजी की थी। उन्होंने अभी तक आठ मैच में तीन में जीत दर्ज की है जबकि 5 में टीम ने हार झेली है। 6 अंकों के साथ मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 की अंक तालिका में सातवें पायदान पर है।
cricket news in hindiआईपीएलआईपीएल 2024इंडियन प्रीमियर लीगताजा क्रिकेट खबरब्रायन लारायशस्वी जायसवालराजस्थान रॉयल्स
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो