IPL 2024: MI के खिलाफ यशस्वी जायसवाल के मैच विनिंग शतक जड़ने के बाद ब्रायन लारा ने की सलामी बल्लेबाज से मुलाकात - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: MI के खिलाफ यशस्वी जायसवाल के मैच विनिंग शतक जड़ने के बाद ब्रायन लारा ने की सलामी बल्लेबाज से मुलाकात

यशस्वी जायसवाल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में 60 गेंदों में 9 चौके और 7 छक्कों की मदद से 104* रनों की मैच विनिंग पारी खेली।

Yashasvi Jaiswal and Brian Lara (Pic SOurce-X)
Yashasvi Jaiswal and Brian Lara (Pic SOurce-X)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के शानदार मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हराया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

हालांकि राजस्थान टीम की ओर से यशस्वी जायसवाल ने नाबाद शतकीय पारी खेल तमाम लोगों का दिल जीत लिया। यशस्वी जायसवाल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में 60 गेंदों में 9 चौके और 7 छक्कों की मदद से 104* रनों की मैच विनिंग पारी खेली। हालांकि मैच खत्म होने के बाद यशस्वी जायसवाल से मिलने ग्राउंड पर ब्रायन लारा भी पहुंचे।

राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें देखा जा सकता है कि राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच के बाद ब्रायन लारा यशस्वी से मिलने पहुंचे और उन्होंने सलामी बल्लेबाज के मैच विनिंग शतक की जमकर प्रशंसा की। दोनों को काफी मजाक करते हुए भी देखा गया।

यह रही वीडियो:

राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक आईपीएल 2024 में 8 मैच खेले हैं जिसमें से 7 में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि एक में टीम को हार झेलनी पड़ी है। आईपीएल 2024 की अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स 14 अंकों के साथ पहले पायदान पर है। यशस्वी जयसवाल मुंबई के खिलाफ मैच से पहले काफी खराब फॉर्म से जूझ रहे थे लेकिन अब वो भी अपनी लय पकड़ चुके हैं और आने वाले मुकाबलों में वो और भी आक्रामक बल्लेबाज साबित हो सकते हैं।

इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की ओर से संदीप शर्मा ने भी काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और चार ओवर में 18 रन देकर 5 विकेट झटके थे। मुंबई इंडियंस की बात की जाए तो टीम के गेंदबाजों ने काफी निराशाजनक गेंदबाजी की थी। उन्होंने अभी तक आठ मैच में तीन में जीत दर्ज की है जबकि 5 में टीम ने हार झेली है। 6 अंकों के साथ मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 की अंक तालिका में सातवें पायदान पर है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए