IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले मात्र तीसरे भारतीय, पढ़ें बड़ी खबर - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले मात्र तीसरे भारतीय, पढ़ें बड़ी खबर

214* रनों की नाबाद पारी खेली है जायसवाल ने

Yashasvi Jaiswal (Image Credit- Twitter X)
Yashasvi Jaiswal (Image Credit- Twitter X)

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में जारी तीसरे टेस्ट मैच में एक खास रिकाॅर्ड को अपने नाम कर लिया है। बता दें कि मैच में भारत की दूसरी पारी में उन्होंने 214* रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसकी बदौलत भारत इंग्लैंड के सामने दूसरी पारी में जीत के लिए 557 रनों का एक मजूबत लक्ष्य देने में सफल रही।

जायसवाल चौथे दिन शुभमन गिल (91) के रनआउट होने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए आए, और उन्होंने 104 रनों से आगे खेलना शुरू किया, क्योंकि वह खेल के पहले दिन पीठ दर्द के कारण रिटायर्ट हर्ट होकर पवेलियन लौट गए थे। तो वहीं जैसे ही उन्होंने मैच में दोहरा शतक लगाया, तो उन्होंने एक खास रिकाॅर्ड को अपने नाम कर लिया।

इस खास रिकाॅर्ड को किया जायसवाल ने अपने नाम

बता दें कि इस मैच में जैसे ही यशस्वी ने दोहरा शतक लगाया, तो वह लगातार 2 मैचों में दोहरा शतक लगाने वाले भारत के कुल तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। जायसवाल ने इससे पहले विशाखापट्टनम में हुए दूसरे टेस्ट मैच में भी 209 रनों की शानदार पारी खेली थी।

तो वहीं जायसवाल से पहले यह कारनामा पूर्व भारतीय खिलाड़ी विनोद कांबली और पूर्व कप्तान विराट कोहली कर चुके हैं। कांबली ने 1992 में इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में 224 रन बनाए थे, तो उसके बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ दिल्ली में हुए मैच में भी उन्होंने 227 रनों की पारी खेली। साथ ही विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 2017 में 213 रनों की पारी खेलकर यह कारनामा अपने नाम किया था।

इसके अलावा 22 वर्षीय खिलाड़ी ने टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत छ्क्के (12) लगाने के मामले में पूर्व पाकिस्तान खिलाड़ी वसीम अकरम की भी बराबरी कर ली है। अकरम ने 1996 में जिम्बाब्वे के खिलाफ शेखपुरा में खेली 257 रनों की पारी के दौरान 12 छ्क्के लगाए थे।

close whatsapp