आयरलैंड जैसी टीम के खिलाफ निकल गई यशस्वी जायसवाल की हवा, भूल गए बल्लेबाजी करना - क्रिकट्रैकर हिंदी

आयरलैंड जैसी टीम के खिलाफ निकल गई यशस्वी जायसवाल की हवा, भूल गए बल्लेबाजी करना

आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में भी फ्लॉप रहे जायसवाल।

Yashasvi Jaiswal (Image Credit- Twitter)
Yashasvi Jaiswal (Image Credit- Twitter)

युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने टीम इंडिया में धमाकेदार एंंट्री ली थी, जहां 1 महीने में इस खिलाड़ी का पूरा जीवन ही बदल गया।वेस्टइंडीज के खिलाफ जायसवाल ने जोरदार बल्लेबाजी की थी, लेकिन आयरलैंड के खिलाफ इस बल्लेबाज के लिए कहानी पूरी पलट गई और यशस्वी अब फ्लॉप हो रहे हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ इस बल्लेबाज ने भौकाल मचा दिया था

टीम इंडिया ने हाल ही में वेस्टइंडीज का 1 महीने लंबा टूर किया था, जहां इस टूर पर यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट डेब्यू में ही शतक जड़ दिया था। साथ ही टी-20 सीरीज में उन्हें ईशान किशन की जगह खेलने का मौका मिला था और उस प्रारूप में भी उन्होंने गिल के साथ मिलकर धमाकेदार प्रदर्शन किया था। लेकिन अब वो आयरलैंड के खिलाफ बतौर ओपनर रन नहीं बना पा रहे हैं और दूसरे मैच में भी विफल रहे।

यशस्वी जायसवाल से आयरलैंड जैसी टीम के खिलाफ रन नहीं बन रहे

*आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में भी फ्लॉप रहे जायसवाल।
*दूसरे टी-20 मैच में यशस्वी ने 11 गेंदों में बनाए सिर्फ 18 रन ही।
*वहीं पहले टी-20 में युवा बल्लेबाज 24 रन बनाकर हो गया था आउट।
*वेस्टइंडीज के खिलाफ जैसी लय को बरकरार नहीं रख पा रहा है ये खिलाड़ी।

प्रदर्शन कैसा भी हो, यशस्वी जायसवाल पोस्ट जरूर शेयर करते हैं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yashasvi Jaiswal (@yashasvijaiswal28)

टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज की अपने नाम

बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने दमदार प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज अपने नाम कर ली है, जहां भारतीय टीम ने दूसरा टी20 मुकाबला भी जीत लिया और 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से अजय बढ़त बना ली है। वहीं दूसरे टी-20 मैच में रिंकू सिंह ने फिनिशर की भूमिका निभाई और उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया, वहीं अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 23 अगस्त को खेला जाएगा। जिसके बाद टीम इंडिया एशिया कप 2023 में भाग लेगी, जिसका आगाज 30 अगस्त से होगा और टीम इंडिया अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी इस टूर्नामेंट के।

दूसरे टी-20 मैच का स्कोर कार्ड

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

close whatsapp