पांचवें T20I के दौरान यशस्वी जयसवाल कुछ ज्यादा ही भावनाओं में बह गए थे: आकाश चोपड़ा - क्रिकट्रैकर हिंदी

पांचवें T20I के दौरान यशस्वी जयसवाल कुछ ज्यादा ही भावनाओं में बह गए थे: आकाश चोपड़ा

पांचवें टी-20 मैच में कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाए यशस्वी जायसवाल।

Yashasvi Jaiswal (Pic Source-Twitter)
Yashasvi Jaiswal (Pic Source-Twitter)

वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20I में शानदार पारी खेलने के बाद, सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अगले मैच में कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाए और भारत को आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। 21 वर्षीय जायसवाल ने इस मैच में अच्छी शुरुआत की, उन्होंने रिवर्स स्वीप पर चौका भी मारा, लेकिन अच्छी शुरुआत को उसका फायदा नहीं उठा सके। उसके बाद पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर, जयसवाल ने अपना विकेट गंवा दिया।

जायसवाल की पारी को लेकर बोले आकाश चोपड़ा

जयसवाल की पारी का विश्लेषण करते हुए, भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा कि, यह युवा फ्लोरिडा में पांचवें टी20I में बहक गया था। उन्होंने आगे कहा कि, युवा क्रिकेटर निडर क्रिकेट खेलने के लिए अक्सर सीमा पार कर जाते हैं और यह कुछ ऐसा है जिसे जायसवाल अनुभव के साथ सीखेंगे।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, “यशस्वी जयसवाल सबसे पहले आउट हुए और मुझे व्यक्तिगत रूप से लगा कि, वह कुछ ज्यादा ही बहक गए थे। इस उम्र में ऐसा अक्सर होता है। वह बेहद निडर हैं लेकिन एक बहुत ही पतली रेखा है, जिसे आप एक बच्चे को कई बार पार करते हुए देखेंगे।”

45 वर्षीय क्रिकेटर ने आगे कहा कि, “जब यशस्वी ने रिवर्स स्वीप खेला, मैं कमेंट्री पर था और मैंने कहा कि मुझे लगता है कि, वह आउट हो जाएगा। वह मेरे दिल के बहुत करीब है लेकिन मुझे लगा कि वह पवेलियन लौट जाएगा और ऐसा ही कुछ हुआ। ऐसा इसलिए नहीं कि मैंने कहा था, बल्कि वह आउट होकर बाहर गया।”

पांच मैचों की टी20 सीरीज में केवल एक अच्छी ओपनिंग साझेदारी हुई: चोपड़ा

इस टी-20 सीरीज में भारत की बल्लेबाजी बेहद साधारण रही। सीरीज के पहले दो टी20 मैच हारने के बाद तीसरे और चौथे मैच में टीम इंडिया ने शानदार वापसी की लेकिन पांचवें मैच में टीम इंडिया को एक बार फिर रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा। आकाश चोपड़ा ने अंत में ये भी बताया कि पूरी पांच मैचों की श्रृंखला में केवल एक अच्छी ओपनिंग साझेदारी हुई और यह इस समय बहुत चिंताजनक है।

close whatsapp