पहली बार एमएस धोनी को देख यशस्वी के खड़े हो गए थे रोंगटे, गायकवाड़ ने भी शेयर किया अपना अनुभव - क्रिकट्रैकर हिंदी

पहली बार एमएस धोनी को देख यशस्वी के खड़े हो गए थे रोंगटे, गायकवाड़ ने भी शेयर किया अपना अनुभव

रुतुराज गायकवाड़ ने कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि उनके साथ काफी वक्त बिताता हूं।

Yashasvi Jaiswal and Ruturaj Gaikwad (Pic Source-Twitter)
Yashasvi Jaiswal and Ruturaj Gaikwad (Pic Source-Twitter)

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार है, जो 12 जुलाई से डोमिनिका में खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज के लिए युवा यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ को भारत की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। वहीं संभावना जताई जा रही है कि यशस्वी वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में डेब्यू करेंगे।

इस बीच टेस्ट मुकाबले से पहले यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ ने एमएस धोनी के साथ अपने अनुभवों और खास पलों का खुलासा किया है। धोनी ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन आईपीएल में युवा खिलाड़ी उनसे काफी कुछ सीखते हैं।

बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में जायसवाल ने खुलासा किया है कि जब आईपीएल 2020 में वह धोनी से पहली बार मिले तो उनके रोंगटे खड़े हो गए थे। वहीं रुतुराज गायकवाड़ कहते हैं कि वह भाग्यशाली हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बनकर हर साल धोनी के साथ 2-3 महीने का समय बिताते हैं।

BCCI ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाले पहले टेस्ट से पहले गायकवाड़ और जायसवाल के बीच दिल छू लेने वाली बातचीत का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में जायसवाल कहते हैं, मेरे पास कहने के लिए बहुत सारे शब्द नहीं थे। मैं बचपन से उन्हें देख रहा था और जब पहली बार मिला तो कहा, ‘नमस्ते सर’ और मेरे रोंगटे खड़े हो गए। उन्हें देखना आशीर्वाद की तरह था।

वीडियो में बातचीत के दौरान रुतुराज गायकवाड़ ने कहा, मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि उनके साथ वक्त बिताता हूं। वास्तव में मैं मैच के बाद देखता हूं कि खिलाड़ी उनसे बात करने और सीखने के लिए बेताब रहते हैं। इसलिए मैं इस मामले में भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे उनके साथ दो-तीन महीने बिताने का मौका मिलता है।

यहां देखें वीडियो-

 

ये भी पढ़ें- WI vs IND, 1st Test : एक नजर डालिए खिलाड़ियों के रिकॉर्ड और उपलब्धियों पर

close whatsapp