तो इसलिए अब टेस्ट क्रिकेट में नाम बनाना चाहते हैं यशस्वी!, खुद किया खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

तो इसलिए अब टेस्ट क्रिकेट में नाम बनाना चाहते हैं यशस्वी!, खुद किया खुलासा

यशस्वी जायसवाल को आगामी वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल किया गया है।

Yashasvi Jaiswal (Photo Source: Twitter)
Yashasvi Jaiswal (Photo Source: Twitter)

भारत के उभरते हुए स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को आगामी वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल किया गया है। वहीं चेतेश्वर पुजारा के ड्रॉप होने के बाद यह माना जा रहा है कि बाएं हाथ का बल्लेबाज उनकी जगह खेल सकता है। भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट खेलेगी, जो 12 जुलाई से शुरू होगी।

बता दें कि युवा बल्लेबाज ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2023 सीजन में राजस्थान के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया। उन्होने 48.08 की औसत से टूर्नामेंट में 625 रन बनाए, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल थे। अपने हालिया प्रदर्शन के बाद यशस्वी जायसवाल ने रेड बॉल क्रिकेट के प्रति अपने लगाव और उसके प्रभाव के बारे में बात की है।

मैं हमेशा रेड बॉल से खेलता था- यशस्वी जायसवाल

द इंडियन एक्सप्रेस ने यशस्वी जायसवाल के हवाले से कहा, मेरे लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि मैं हमेशा रेड बॉल से खेलता था। मैं वाकई आनंद लेता था। मुंबई क्रिकेट की विरासत ऐसी है कि आप जहां भी खेल रहे हों, चाहे वह स्कूल क्रिकेट हो या क्लब क्रिकेट, वहां ऐसे खेल होते हैं जो तीन, चार या पांच दिनों तक चलते हैं। आपने सुना है कि लोग उन खेलों में अधिक रन बना रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा, लंबे प्रारूप में खेलना काफी महत्पवपूर्ण होता है और इससे मुझे अपनी मानसिक दृढ़ता में सुधार करने में मदद मिलती है। आप विभिन्न गेंदबाजों के खिलाफ विभिन्न परिस्थितियों में खेलते हैं, जिससे आपकी परीक्षा होती है। यह बहुत मजेदार है। उन्होंने यह भी कहा कि एक बार मैदान में कुछ समय बिता लेने के बाद जिम्मेदारी भी निभाना पसंद करते हैं।

अपने टेस्ट डेब्यू का इंतजार कर रहे यशस्वी ने कहा, जब मैं स्कूल क्रिकेट खेलता था, तो मैं सोचता था कि जब भी मैं सेट हो जाऊंगा, तो बड़ी पारी खेलने का प्रयास करूंगा। यह मुझमें मुंबई क्रिकेट से ही आया। मैं हमेशा अपने आप से कहता हूं कि अगर मैं सेट हूं तो मैं बड़ा स्कोर करूं और टीम की जिम्मेदारी लूं। इसलिए हम रेड बॉल क्रिकेट का भरपूर आनंद लेते हैं।

close whatsapp