Asia Cup 2025: टीम से बाहर यशस्वी जायसवाल बोले ‘मेहनत कर रहा हूँ, सही वक्त पर मिलेगा मौका’
टेस्ट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं जायसवाल
अद्यतन - Sep 20, 2025 6:45 pm

भारतीय क्रिकेट के सबसे उज्ज्वल युवा सितारों में गिने जाने वाले यशस्वी जायसवाल ने एशिया कप 2025 टी20 टीम से बाहर होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। भले ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट और आईपीएल में लगातार रन बनाए हों, लेकिन टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में वह अभी तक अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं।
कोहली-रोहित के बाद टीम इंडिया का नया टॉप ऑर्डर तय
गौतम गंभीर के मुख्य कोच बनने के बाद और विराट कोहली व रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के संन्यास लेने के बाद, टीम इंडिया ने शीर्ष क्रम में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा पर भरोसा जताया है। साथ ही, टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को भी लगातार मौके दिए जा रहे हैं, जिससे जायसवाल के लिए जगह बनाना और कठिन हो गया है।
हालांकि, इस झटके से वह निराश नहीं हैं। मैशेबल इंडिया से बातचीत में जायसवाल ने साफ कहा कि यह सब टीम कॉम्बिनेशन पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा, ये सब चयनकर्ताओं के हाथ में है। वे टीम संतुलन को ध्यान में रखते हुए फैसले लेते हैं। मेरा काम है मेहनत करना और खुद को लगातार निखारना। मुझे भरोसा है कि मेरा समय आएगा।
जायसवाल का अब तक का टी20 अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड उनकी काबिलियत को साबित करता है। उन्होंने 23 मैचों में 723 रन बनाए हैं, 164.31 की स्ट्राइक रेट और 36.15 की औसत के साथ। इसमें एक शतक और पाँच अर्धशतक शामिल हैं। उनका आक्रामक अंदाज उन्हें भारत के टी20 भविष्य के लिए अहम बनाता है।
वहीं एशिया कप 2025 में भारत ने अब तक सभी तीन ग्रुप मैच शानदार जीतकर अपनी ताकत दिखाई है। हालांकि, उपकप्तान शुभमन गिल के फार्म को लेकर सवाल उठ रहे हैं। वह अभी तक बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं, जिससे भारत के टॉप-ऑर्डर पर चर्चा तेज है।
जायसवाल के लिए फिलहाल घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में प्रदर्शन करना ही सबसे बड़ा रास्ता है। उनकी निरंतरता और स्वाभाविक आक्रामकता को देखते हुए माना जा रहा है कि बहुत जल्द उन्हें एक बार फिर टी20 टीम में मौका मिलेगा और वह भारतीय बल्लेबाजी क्रम को और मजबूती प्रदान करेंगे।