जाने आखिर क्यों अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच में सैमसन, आवेश, यशस्वी और कुलदीप को प्लेइंग XI में नहीं किया है शामिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

जाने आखिर क्यों अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच में सैमसन, आवेश, यशस्वी और कुलदीप को प्लेइंग XI में नहीं किया है शामिल

इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

Yashasvi Jaiswal (Pic Source-Twitter)
Yashasvi Jaiswal (Pic Source-Twitter)

इस समय भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का पहला मैच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन IS बिंद्रा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। व्यक्तिगत कारण की वजह से अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली पहले टी20 मैच से पहले ही बाहर हो गए हैं।

टॉस के दौरान भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि इस मैच में संजू सैमसन, आवेश खान, यशस्वी जायसवाल और कुलदीप यादव नहीं खेल रहे हैं। ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही थी कि पहले टी20 मैच में यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा भारतीय टीम की ओपनिंग करेंगे लेकिन इस मैच में रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे।

टॉस के दौरान रोहित शर्मा ने कहा कि, ‘हम लोग पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे। इसके पीछे कोई खास कारण नहीं है। पिच अच्छी है और यहां ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। इन तीन टी20 मैच से हमें काफी कुछ सीखने को मिलेगा क्योंकि वर्ल्ड कप से पहले हालिया समय में हम लोगों ने टी20 क्रिकेट ज्यादा नहीं खेला है। आईपीएल भी है लेकिन अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में हम काफी चीजें हासिल करना चाहते हैं।

मेरी राहुल भाई से बात हुई है कि हमें किस कांबिनेशन के साथ मैदान पर उतरना चाहिए। हम उसी के तहत खेलेंगे और जीतना हमारी टीम के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है। संजू सैमसन, आवेश खान, यशस्वी और कुलदीप यादव इस मैच में नहीं खेल रहे हैं।’

इसी के साथ यह भी अपडेट सामने आई है की यशस्वी चोट की वजह से पहले टी20 मुकाबले में नहीं खेल रहे है। उन्हें पहले मैच से पहले चोट लग गई थी और वो इससे अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं।

दूसरे टी20 मैच में वापसी करेंगे विराट कोहली

बता दें, विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में वापसी करेंगे। भारत पहले मैच को अपने नाम करना चाहेगा। भारतीय टीम के पास कई अच्छे खिलाड़ी हैं जो पहले मैच में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे।

इन दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 14 जनवरी को इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। फिलहाल विकेटकीपर के रूप में पहले मैच में जितेश शर्मा खेल रहे हैं। तीसरे नंबर पर भारतीय टीम की ओर से तिलक वर्मा बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। अब देखना यह है कि पहले टी20 मैच को कौनसी टीम अपने नाम करती है?

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए