यशस्वी जायसवाल ने अपने पहले वनडे में लिया हैरतअंगेज कैच, देखें वीडियो

यशस्वी जायसवाल ने अपने पहले वनडे में लिया हैरतअंगेज कैच, देखें वीडियो

मिडविकेट पर तैनात यशस्वी जायसवाल ने गेंद की दिशा को भांपते हुए तेजी से दौड़ लगाई और पूरी लंबाई में डाइव लगाकर हैरतअंगेज कैच लपक लिया।

Yashasvi Jaiswal (Source X)
Yashasvi Jaiswal (Source X)

Ben Duckett Wicket: भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपने डेब्यू वनडे में शानदार फील्डिंग से सभी को चौंका दिया। 22 वर्षीय जायसवाल ने इंग्लैंड के बेन डकेट को आउट करने के लिए एक जबरदस्त कैच पकड़ा, जिसने फैन्स को दंग कर दिया।

यह घटना इंग्लैंड की पारी के 10वें ओवर में हुई, जब वनडे डेब्यू कर रहे हर्षित राणा ने हार्ड-लेंथ गेंद फेंकी। बेन डकेट, जो अच्छी लय में दिख रहे थे, ने आगे बढ़कर पुल शॉट खेला, लेकिन गेंद सही से बल्ले पर नहीं आई और ऊंची उछल गई।

मिडविकेट पर तैनात यशस्वी जायसवाल ने गेंद की दिशा को भांपते हुए तेजी से दौड़ लगाई और पूरी लंबाई में डाइव लगाकर हैरतअंगेज कैच लपक लिया। उनकी शानदार फील्डिंग के कारण भारत को दूसरा विकेट मिला और डकेट 32 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हो गए।

देखें यशस्वी जायसवाल का जबरदस्त कैच:

इस कैच के बाद सोशल मीडिया पर जायसवाल की जमकर तारीफ हो रही है। फैन्स और क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने उनकी फुर्ती और शानदार एथलेटिक क्षमता की सराहना की। अपने पहले ही मैच में यह बेहतरीन फील्डिंग प्रयास दिखाकर जायसवाल ने साबित कर दिया कि वे सिर्फ एक शानदार बल्लेबाज ही नहीं, बल्कि एक जबरदस्त फील्डर भी हैं।

इस ऐतिहासिक पल को मिस न करें, अभी देखें वीडियो!

इंग्लैंड टीम 16वें ओवर तक 

भारतीय स्पिनर्स ने गेंदबाजी आक्रमण की बागडोर संभाल ली और इंग्‍लैंड की रनगति पर भी लगाम कस दी है। 16 ओवर का खेल पूरा हो चुका है। इंग्‍लैंड ने 100 रन के पार अपना स्‍कोर पहुंचा लिया है।

जोस बटलर और जो रूट क्रीज पर टिके हुए हैं। 16 ओवर के बाद इंग्‍लैंड का स्‍कोर 102/3। जो रूट 14* और जोस बटलर 11* रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन फिलिप साल्ट ने बनाए हैं। साल्ट ने 26 गेंदों में 43 रन बनाए हैं।

close whatsapp