एशियन गेम्स के लिए यशस्वी जायसवाल कर रहे हैं खास तैयारी, साथी खिलाड़ी देख रह जाएंगे दंग - क्रिकट्रैकर हिंदी

एशियन गेम्स के लिए यशस्वी जायसवाल कर रहे हैं खास तैयारी, साथी खिलाड़ी देख रह जाएंगे दंग

एक बार फिर से टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे यशस्वी जायसवाल।

Yashasvi Jaiswal (Image Credit- Instagram)
Yashasvi Jaiswal (Image Credit- Instagram)

यशस्वी जायसवाल ने बेहद कम समय में अपना नाम कमाया है, पहले घरेलू क्रिकेट उसके बाद IPL और अब टीम इंडिया के लिए इस खिलाड़ी ने अपने बल्ले से जलवा दिखाया है। ऐसे में अब जायसवाल अपना जोरदार प्रदर्शन जारी रखना चाहते हैं, जिसके लिए वो दिन-रात कड़ी मेहनत करने में लगे हुए हैं।

यशस्वी जायसवाल थे अंडर-19 वर्ल्ड कप का हिस्सा

जी हां, साल 2020 में अंडर-19 वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था, जिसके फाइनल में टीम इंडिया का सामना बांग्लादेश से हुआ था। जहां इस फाइनल में टीम इंडिया को मात मिली थी, लेकिन इस पूरे टूर्नामेंट में यशस्वी जायसवाल ने जमकर रन बनाए थे और उसके बाद कई जानकारों ने इस खिलाड़ी को भविष्य का सुपरस्टार खिलाड़ी बता दिया था।

विराट जैसी फिटनेस हासिल करना चाहते हैं यशस्वी जायसवाल

*एक बार फिर से टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे यशस्वी जायसवाल।
*19वें एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं जायसवाल।
*इस टूर्नामेंट के लिए फिटनेस पर काफी काम कर रहे हैं यशस्वी।
*वहीं खास कोच दे रहा है बल्लेबाज पर ध्यान, तस्वीरें आई सामने।

यशस्वी जायसवाल की ट्रेनिंग करते हुए कुछ तस्वीरें

हाल ही में इस बल्लेबाज ने लिया है अपना नया घर

कुछ समय पहले टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज का दौरा किया था, जहां इसी दौरे पर यशस्वी जायसवाल का टेस्ट और टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू हुआ था। साथ ही डेब्यू टेस्ट में इस बल्लेबाज ने शतक भी जड़ा था, तो टी20 में भी इस खिलाड़ी का बल्ला चला था। वहीं अब यशस्वी ने अपने परिवार को एक और खास गिफ्ट दिया है, हाल ही में ये खिलाड़ी अपने नए घर में शिफ्ट हुआ है। जिससे जुड़ी तस्वीरें बल्लेबाज ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी, साथ ही फैन्स ने भी जायसवाल को बधाई दी थी और पूरा श्रेय उनकी मेहनत को दिया था। अब देखना अहम होगा कि एशियन गेम्स में इस खिलाड़ी का प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए कैसा रहता है।

अपने परिवार के साथ नए घर से जायसवाल की तस्वीर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yashasvi Jaiswal (@yashasvijaiswal28)

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

भारत को 2011 वर्ल्ड कप जीताने वाले चैंपियन खिलाड़ी, जानें कहां है आज..? Big Breaking: भारत के लिए वर्ल्ड कप 2023 खेलेंगे रविचंद्रन अश्विन..! 5 बल्लेबाज जिन्होंने CPL में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन 5 बल्लेबाज जिन्होंने World Cup 2019 में बनाए थे सबसे ज्यादा रन ODI में विराट कोहली को सर्वाधिक बार आउट करने वाले टॉप-5 गेंदबाज 2019 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज 5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन 6 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जड़े हैं सबसे तेज अर्धशतक वर्ल्ड कप से पहले श्रेयस अय्यर की शानदार वापसी, जड़ा तीसरा वनडे शतक ODI World Cup में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी