भारत को 2011 वर्ल्ड कप जीताने वाले चैंपियन खिलाड़ी, जानें कहां है आज..?
एशियन गेम्स के लिए यशस्वी जायसवाल कर रहे हैं खास तैयारी, साथी खिलाड़ी देख रह जाएंगे दंग
एक बार फिर से टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे यशस्वी जायसवाल।
अद्यतन - सितम्बर 11, 2023 4:13 अपराह्न

यशस्वी जायसवाल ने बेहद कम समय में अपना नाम कमाया है, पहले घरेलू क्रिकेट उसके बाद IPL और अब टीम इंडिया के लिए इस खिलाड़ी ने अपने बल्ले से जलवा दिखाया है। ऐसे में अब जायसवाल अपना जोरदार प्रदर्शन जारी रखना चाहते हैं, जिसके लिए वो दिन-रात कड़ी मेहनत करने में लगे हुए हैं।
यशस्वी जायसवाल थे अंडर-19 वर्ल्ड कप का हिस्सा
जी हां, साल 2020 में अंडर-19 वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था, जिसके फाइनल में टीम इंडिया का सामना बांग्लादेश से हुआ था। जहां इस फाइनल में टीम इंडिया को मात मिली थी, लेकिन इस पूरे टूर्नामेंट में यशस्वी जायसवाल ने जमकर रन बनाए थे और उसके बाद कई जानकारों ने इस खिलाड़ी को भविष्य का सुपरस्टार खिलाड़ी बता दिया था।
विराट जैसी फिटनेस हासिल करना चाहते हैं यशस्वी जायसवाल
*एक बार फिर से टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे यशस्वी जायसवाल।
*19वें एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं जायसवाल।
*इस टूर्नामेंट के लिए फिटनेस पर काफी काम कर रहे हैं यशस्वी।
*वहीं खास कोच दे रहा है बल्लेबाज पर ध्यान, तस्वीरें आई सामने।
यशस्वी जायसवाल की ट्रेनिंग करते हुए कुछ तस्वीरें
हाल ही में इस बल्लेबाज ने लिया है अपना नया घर
कुछ समय पहले टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज का दौरा किया था, जहां इसी दौरे पर यशस्वी जायसवाल का टेस्ट और टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू हुआ था। साथ ही डेब्यू टेस्ट में इस बल्लेबाज ने शतक भी जड़ा था, तो टी20 में भी इस खिलाड़ी का बल्ला चला था। वहीं अब यशस्वी ने अपने परिवार को एक और खास गिफ्ट दिया है, हाल ही में ये खिलाड़ी अपने नए घर में शिफ्ट हुआ है। जिससे जुड़ी तस्वीरें बल्लेबाज ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी, साथ ही फैन्स ने भी जायसवाल को बधाई दी थी और पूरा श्रेय उनकी मेहनत को दिया था। अब देखना अहम होगा कि एशियन गेम्स में इस खिलाड़ी का प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए कैसा रहता है।
अपने परिवार के साथ नए घर से जायसवाल की तस्वीर
यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो