ट्रेविस हेड को पहले टेस्ट की प्लेइंग XI में शामिल ना करके ऑस्ट्रेलिया टीम मैनेजमेंट ने बहुत ही सही काम किया: डेव व्हाटमोर - क्रिकट्रैकर हिंदी

ट्रेविस हेड को पहले टेस्ट की प्लेइंग XI में शामिल ना करके ऑस्ट्रेलिया टीम मैनेजमेंट ने बहुत ही सही काम किया: डेव व्हाटमोर

ट्रेविस हेड ने अपनी आखिरी 9 पारियों में उपमहाद्वीप में एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा है।

Travis Head and Dave Whatmore (Pic Source-Twitter)
Travis Head and Dave Whatmore (Pic Source-Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 खेली जा रही है। दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट खत्म हो चुके हैं और इस समय अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चौथा टेस्ट खेला जा रहा है।

दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने इस टेस्ट सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया टीम के युवा खिलाड़ी ट्रेविस हेड की बात की जाए तो उन्होंने पिछले 12 महीने में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी अच्छी बल्लेबाजी की थी। हालांकि इसके बावजूद उन्हें नागपुर में खेले गए भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में ड्रॉप कर दिया गया था।

बता दें, हेड ने अपनी आखिरी 9 पारियों में उपमहाद्वीप में एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा है। भले ही उन्होंने पाकिस्तान और श्रीलंका दौरे में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया हो लेकिन उसके बावजूद टीम मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा जताया और बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में उन्हें टीम में शामिल किया। हेड ने भी अभी तक इस सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी की है।

हालांकि ट्रेविस हेड को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट की प्लेइंग XI में शामिल ना करने को लेकर मैथ्यू हेडन और सुनील गावस्कर ने टीम मैनेजमेंट को जमकर फटकार लगाई। दरअसल उन्हें यह बात बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी कि हेड जैसे अच्छे खिलाड़ी को आखिर पहले टेस्ट की प्लेइंग XI में जगह क्यों नहीं मिली।

सुनील गावस्कर और मैथ्यू हेडन के बयान पर डेव व्हाटमोर ने रखा अपना पक्ष

बता दें, सुनील गावस्कर ने पिछले हफ्ते यह बयान दिया था कि, ‘एक ऐसा खिलाड़ी जो इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है आप उनको प्लेइंग XI से बाहर कर दिए हैं। आखिर आप लोगों के दिमाग में क्या चल रहा था।’

मैथ्यू हेडन ने भी ट्रेविस हेड को लेकर कहा था कि, ‘मुझे इस दौरे के लिए टीम का चयन बिल्कुल भी समझ में नहीं आया। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग XI को नहीं खिलाया था। हेड को उसमें जरूर रहना चाहिए था।’

अब इसी को लेकर वर्ल्ड कप विजेता टीम के मुख्य कोच डेव व्हाटमोर ने अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि, ‘इस सीरीज से पहले ट्रेविस हेड के आंकड़े इतने अच्छे नहीं थे। यही नहीं पिच की परिस्थितियों को देखकर भी उन्हें पहले टेस्ट में जगह नहीं मिली। हम सब जानते हैं कि वो बहुत ही कमाल के खिलाड़ी हैं लेकिन मेरा यही मानना है कि अच्छा हुआ उन्हें पहले टेस्ट में टीम में शामिल नहीं किया गया। हालांकि अभी तक इस दौरे में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।’

close whatsapp