ये उनके खाला का घर नहीं है जहां पर वह…?- Shoaib Akhtar ने दिया टीम इंडिया को लेकर हैरान करने वाला बयान
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा कि, हमें उम्मीद नहीं थी कि भारत बांग्लादेश जैसी टीम से हार जाएगा लेकिन हार हुई।
अद्यतन - सितम्बर 17, 2023 2:08 अपराह्न
भारत और श्रीलंका के बीच आज एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। बता दें पाकिस्तान को हराकर भारत इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में पहुंचा लेकिन पिछले मैच में टीम इंडिया को बांग्लादेश की टीम से हार का सामना करना पड़ा।
बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में कई खिलाड़ियों को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आराम दिया था। हार्दिक पांड्या, विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव आदि को मौका नहीं मिला था। वहीं शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में भारतीय टीम का हिस्सा थे।
अब वहीं भारतीय टीम को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने बड़ा बयान दिया है। दरअसल उनका कहना है कि, टीम इंडिया के लिए फाइनल जीतना इतना आसान नहीं होगा। इसके साथ ही उनका मानना है कि, पाकिस्तान एशिया कप से बाहर हो गया, जो बहुत बड़ी शर्मिंदगी की बात है।
हमें उम्मीद नहीं थी कि भारत बांग्लादेश जैसी टीम से हार जाएगा- शोएब अख्तर
बता दें अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए शोएब अख्तर ने कहा कि, हमें उम्मीद नहीं थी कि भारत बांग्लादेश जैसी टीम से हार जाएगा लेकिन हार हुई। यह एक बहुत ही शर्मनाक हार थी। वहीं पाकिस्तान श्रीलंका से हार गया। वे एशिया कप से बाहर हो गए हैं, जो इससे भी बड़ी शर्मिंदगी की बात है। टीम इंडिया अभी भी फाइनल में है। उनके लिए सब कुछ ख़त्म नहीं हुआ है।
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, यह भारत के लिए एक बड़ी चेतावनी थी कि वे मजबूती से वापसी करें और सुनिश्चित करें कि वे फाइनल में जीत हासिल करेंगे लेकिन ऐसा तभी होगा जब वे वास्तव में अच्छा खेलेंगे क्योंकि यह उनके खाला जी का घर नहीं है जहां पर इंडिया जाकर आराम से जीत लें। ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है। तो यह एक कठिन खेल होने वाला है।
यहां पढ़ें: Sunil Gavaskar ने की इस भारतीय खिलाड़ी की जमकर तारीफ, कहा- उन्होंने दिखाया है कि वह बदलाव…..