'वो 250 रन भी 15 ओवर में चेज कर देंगे' गिल-अभिषेक को लेकर योगराज सिंह का बोल्ड बयान 

‘वो 250 रन भी 15 ओवर में चेज कर देंगे’ गिल-अभिषेक को लेकर योगराज सिंह का बोल्ड बयान 

पाकिस्तान के खिलाफ सुपर फोर मैच में गिल-अभिषेक ने 105 रनों की साझेदारी की थी।

Yograj Singh (Image Credit- Twitter X)
Yograj Singh (Image Credit- Twitter X)

जारी एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम मैनेजमेंट ने अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी को ओपनिंग के लिए चुना। अभिषेक के साथ गिल ने संजू सैमसन को रिप्लेस किया, जो पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद से टीम इंडिया में अभिषेक के साथ ओपिनिंग करते हुए नजर आ रहे थे।

हालांकि, ग्रुप स्टेज मैचों में गिल और अभिषेक की जोड़ी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन 21 सितंबर को भारत बनाम पाकिस्तान सुपर फोर एशिया कप मुकाबले में दोनों ने पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी कर, मैच को एकतरफा करने में अहम भूमिका निभाई। अभिषेक ने 74 तो गिल 47 रनों की शानदार पारी खेली।

दूसरी ओर, शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा के इस तरह के प्रदर्शन को देखकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है। योगराज ने कहा है कि ये दोनों (गिल-अभिषेक) 15 ओवर भी खेल लें, तो 250 रनों का टारगेट छोटा है।

योगराज सिंह ने रखा अपना पक्ष

बता दें कि हाल में ही सोशल मीडिया पर वायरल एक इंटरव्यू में योगराज सिंह ने कहा- देखो मैं एक सिंपल सी बात कहना चाहता हूं कि जिस तरह से अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल खेल रहे हैं, अगर 250 रन भी होंगे, तो चेज कर देंगे, लेकिन इसके लिए इन दोनों को 15 ओवर तक खेलना होगा। ये दोनों अगर 15 ओवर तक खेल गए, तो फिर हमारा टारगेट 200 रन, 300 रन कुछ भी कर लो, कोई दिक्कत नहीं है। मैं बस अभिषेक शर्मा से यहीं कहना चाहूंगा कि बस हमें तुम 12-15 ओवर खेल के दो।

देखें योगराज सिंह का यह बयान

भारत का सामना अब बांग्लादेश से

खैर, अब जारी एशिया कप के सुपर फोर में भारत का सामना 24 सितंबर, बुधवार को बांग्लादेश से होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मैच रात 8 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को जीतने के साथ ही भारत फाइनल की ओर मजबूत कदम बढ़ा देगी।

close whatsapp