टी-20 ब्लास्ट 2022: यॉर्कशायर ने पाकिस्तान के इस दिग्गज ऑलराउंडर को आगामी सीजन के लिए किया साइन - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 ब्लास्ट 2022: यॉर्कशायर ने पाकिस्तान के इस दिग्गज ऑलराउंडर को आगामी सीजन के लिए किया साइन

टी-20 ब्लास्ट 2022 में शादाब खान शुरुआती पांच और शेष छह मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे।

Shadab Khan. (Photo Source: Twitter)
Shadab Khan. (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान के शानदार ऑलराउंडर शादाब खान को यॉर्कशायर ने टी-20 ब्लास्ट 2022 के लिए साइन किया है। उन्होंने पाकिस्तान के लिए तीनों प्रारूपों में एक सफल ऑलराउंडर के तौर पर भूमिका निभाई है। वह गेंदबाजी के साथ-साथ बल्ले से भी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं। टी-20 ब्लास्ट के आगामी सीजन के लिए वह यॉर्कशायर का प्रतिनिधित्व करेंगे।

शादाब खान अपने साथी तेज गेंदबाज हारिस रउफ के साथ टीम में शामिल होंगे। हालांकि हारिस शुरुआती पांच मैचों के लिए ही टूर्नामेंट का हिस्सा रहेंगे जबकि शादाब टूर्नामेंट के शुरुआती पांच और शेष छह मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे।

वहीं दूसरी तरफ यॉर्कशायर के बाएं हाथ के बल्लेबाज गैरी बैलेंस ने मानसिक स्वास्थ्य में सुधर के लिए ब्रेक लिया है इसलिए वह आगामी सीजन के शुरुआती मुकाबले नहीं खेल पाएंगे। उन्होंने 2014 में टेस्ट क्रिकेट में अपना पदार्पण किया था और 2017 तक खेले। उन्होंने 3 साल में इंग्लैंड के लिए 23 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 37.5 के औसत से 1498 रन बनाये हैं।

“शादाब खान एक शानदार स्पिनर हैं”-डैरेन गॉफ

यॉर्कशायर के अंतरिम प्रबंधक डैरेन गॉफ ने स्टार ऑलराउंडर शादाब खान की प्रशंसा की और उन्हें यॉर्कशायर के लिए साइन करने पर खुशी  जाहिर की। यॉर्कशायर की आधिकारीक वेबसाइट पर डैरेन गॉफ ने कहा कि, “शादाब टीम के शीर्ष और मध्यक्रम दोनों में बल्लेबाजी कर सकते हैं और उनके पास किसी भी समय गेंद को हिट करने की क्षमता है। इसके अलावा वह एक शानदार स्पिनर भी हैं।”

वहीं शादाब खान ने यॉर्कशायर का हिस्सा बनने को लेकर कहा कि, “मैं टी-20 ब्लास्ट के आगामी सीजन के लिए यॉर्कशायर में शामिल होने के लिए उत्साहित हूं। मैंने अपने करियर की शुरुआत से ही काउंटी क्रिकेट खेलना चाहता था। मेरे अच्छे दोस्त हारिस के साथ खेलने में सक्षम होने के साथ यह टूर्नामेंट और भी खास होगा।”

आपको बता दें, शादाब खान ने अपने टी-20 करियर में पाकिस्तान की तरफ से 64 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 73 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा बल्लेबाजी में उनका स्ट्राइक रेट 136.81 का रहा है। वहीं एकदिवसीय मैचों में उन्होंने 48 मैच खेले हैं और कुल 62 विकेट लिए हैं और बल्ले से 24.11 की औसत से 434 रन बनाए हैं।

close whatsapp