अर्शदीप सिंह ने टीम इंडिया में चुने जाने की खबर पर अपनी प्रतिक्रिया का किया खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

अर्शदीप सिंह ने टीम इंडिया में चुने जाने की खबर पर अपनी प्रतिक्रिया का किया खुलासा

अर्शदीप सिंह ने कहा क्रिकेट खेलने का उत्साह हमेशा क्रिकेटर में होता है।

Arshdeep Singh. (Photo Source: Twitter/IPL)
Arshdeep Singh. (Photo Source: Twitter/IPL)

पंजाब किंग्स (PBKS) के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 जून से शुरू होने वाली आगामी पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में पहली बार शामिल किया गया है।

आपको बता दें, अर्शदीप सिंह ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए 7.70 की इकॉनमी रेट से 10 विकेट चटकाएं, और इसी प्रभावशाली प्रदर्शन के बदौलत उन्हें टीम इंडिया में चुना गया हैं। उन्होंने उनकी गेंदबाजी को बेहतर बनाने का श्रेय अपने गेंदबाजी कोच जसवंत राय और PBKS के गेंदबाजी कोच डेमियन राइट को दिया।

इस बीच, अर्शदीप सिंह ने भारतीय क्रिकेट टीम में पहली बार जगह पाने को लेकर अपनी भावनाओं का खुलासा किया और साथ ही उन्हें अपनी गेंदबाजी में निरंतरता लाने के लिए किन आवश्यक सुधारों की जरूरत है, उस पर भी बात की। आपको बता दें, उन्होंने अब तक 49 टी-20 मैच खेले हैं, और 8 की इकॉनमी रेट से 52 विकेट लिए हैं।

मैं भारतीय क्रिकेट टीम में चुने जाने के लिए आभारी हूं: अर्शदीप सिंह

अर्शदीप सिंह ने एनडीटीवी के हवाले से कहा: “मुझे याद हैं जब मेरे भारतीय टीम में चयनित होने की खबर मुझे मिली तब हम रविवार को टीम बस में स्टेडियम जा रहे थे, और उस समय मुझे बिल्कुल समझ नहीं आ रहा था कि कैसे प्रतिक्रिया दूं, क्योंकि मैच खेलने जा रहे थे। लेकिन इस समय मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं, क्योंकि मुझे अभी तक बधाई संदेश आ रहे हैं, और साथ ही मुझे  भारतीय टीम में चुने जाने के लिए मेरे परिवार को भी बधाई दी जा रही है। मैं इसके लिए बहुत आभारी हूं।”

भारत के लिए खेलने के उत्साह के बारे में बात हुए अर्शदीप सिंह ने कहा: “आप चाहे भारत के लिए खेले या फिर आईपीएल में या घरेलू क्रिकेट, आपके मन में हमेसा खलबली मची रहती हैं, चाहे फिर आप कितना भी क्रिकेट खेल ले। क्रिकेट खेलने का जोश एक क्रिकेटर में हमेशा रहता है। लेकिन जब टीम आपको आपकी भूमिका स्पष्ट कर देती है, तो यह आपके लिए चीजों को आसान बना देता है। मुझे सफल यॉर्कर डालने के लिए लगातार अभ्यास की जरूरत है, और साथ ही मुझे गीली गेंद से यॉर्कर डालने का अभ्यास करना चाहिए।”

 

close whatsapp