ये क्या राजनीति चल रही हैं...रिद्धिमान साहा को लेकर सैयद किरमानी भड़के भारतीय चयनकर्ताओं और BCCI पर - क्रिकट्रैकर हिंदी

ये क्या राजनीति चल रही हैं…रिद्धिमान साहा को लेकर सैयद किरमानी भड़के भारतीय चयनकर्ताओं और BCCI पर

सैयद किरमानी ने कहा रिद्धिमान साहा को भारतीय टीम में लगातार ही राजनीति का शिकार होना पड़ रहा हैं।

Syed Kirmani and Wriddhiman Saha. (Photo source: Twitter and Getty Images)
Syed Kirmani and Wriddhiman Saha. (Photo source: Twitter and Getty Images)

रिद्धिमान साहा का भारत के लिए टेस्ट करियर अब करीब-करीब समाप्त हो ही चुका है, क्योंकि अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज को भारतीय टीम प्रबंधन ने कथित तौर पर सूचित कर दिया हैं कि वे अब आगे बढ़ना चाहते हैं, और नए खिलाड़ियों को टेस्ट टीम में मौका देना चाहते हैं।

भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी सीरीज के बाद श्रीलंका की मेजबानी दो मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में करनी है। हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अभी भारतीय टीम का ऐलान किया जाना बाकी है, लेकिन ईशांत शर्मा, रिद्धिमान साहा, और अजिंक्य रहाणे को कथित तौर पर साफ कर दिया गया है कि उन्हें इस टेस्ट सीरीज में मौका नहीं दिया जाएगा।

रिद्धिमान साहा हुए राजनीति का शिकार: सैयद किरमानी

जिसके बाद रिद्धिमान साहा और ईशांत शर्मा ने आगामी रणजी ट्रॉफी 2022 में नहीं खेलने का फैसला लिया है। इस मामले पर अपनी राय देते हुए भारत के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज सैयद किरमानी ने कहा रिद्धिमान साहा राजनीति के शिकार हुए हैं। 1983 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे सैयद किरमानी ने मिड-डे के हवाले से कहा इसमें कोई शक नहीं हैं कि रिद्धिमान साहा अब भी भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं, लेकिन रिषभ पंत को उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के कारण मौके मिल रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा 37 साल की उम्र में रिद्धिमान साहा अब भी बेहतरीन विकेटकीपर हैं। उन्हें परेशान नहीं होना चाहिए। सैयद किरमानी ने भारतीय प्रबंध, चयनकर्ताओं और BCCI पर निशाना साधते हुए कहा इससे पहले दिनेश कार्तिक और पार्थिव पटेल को भी राजनीति के चलते टीम से हटाया गया था।

वह इस बात से काफी निराश हैं कि रिद्धिमान साहा को लगातार ही राजनीति का शिकार होना पड़ रहा हैं। उन्होंने आगे कहा रिद्धिमान साहा ने भारत के लिए बहुत अच्छा काम किया और इन वर्षों में कभी नहीं झुके, जो काबिले तारीफ है। सैयद किरमानी ने कहा अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज को भारतीय टीम से इसलिए ड्रॉप कर दिया गया है, क्योंकि वह किसी विशेष समूह से संबंधित नहीं हैं, वह राजनीति के शिकार हैं। उन्होंने अंत में कहा वह रिद्धिमान साहा को एक बेहतरीन विकेटकीपर के तौर पर याद रखेंगे।

close whatsapp