ऋषभ पंत काफी जिम्मेदार खिलाड़ी हैं, उन पर भरोसा कर सकते हैं: संजय मांजरेकर - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऋषभ पंत काफी जिम्मेदार खिलाड़ी हैं, उन पर भरोसा कर सकते हैं: संजय मांजरेकर

ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में 113 गेंदों में 125 रन की नाबाद पारी खेली थी।

Rishabh Pant. (Photo by Gareth Copley – ECB/ECB via Getty Images)
Rishabh Pant. (Photo by Gareth Copley – ECB/ECB via Getty Images)

भारती टीम के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर का मानना है कि ऋषभ पंत के स्वभाव में अगर जिम्मेदारी ना होती तो वो मैच जिताऊ पारियां ना खेल पाते। बता दें, ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में 113 गेंदों में 125 रन की नाबाद पारी खेली थी। उन्होंने हार्दिक पांड्या के साथ पांचवे विकेट के लिए 133 रन की साझेदारी की। उनकी इस पारी की बदौलत भारतीय टीम ने यह मुकाबला 5 विकेट से अपने नाम किया और इस वनडे सीरीज को 2-1 से जीता। यह मुकाबला ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेला गया था।

स्पोर्ट्स 18 में बातचीत के दौरान मांजरेकर ने कहा कि, ‘ ऋषभ पंत एक जिम्मेदार खिलाड़ी हैं। उनके ऊपर आप भरोसा कर सकते हैं और जिम्मेदारी के हिसाब से देखा जाए तो टेस्ट में उनके जो भी रिकॉर्ड्स है वो अविश्वसनीय है। आप इस तरह की पारियां नहीं खेल सकते अगर आपके स्वभाव में जिम्मेदारी नहीं है मुकाबले को जीतने की।

ऋषभ पंत की पारी को लेकर संजय मांजरेकर ने आगे कहा कि, ‘ इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मुकाबले में काफी शांत स्वभाव से और आराम से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। उन्हें मालूम था कि जब वो उतरे थे तब दबाव भारतीय टीम के ऊपर था लेकिन उन्होंने काफी अच्छी तरह से इस मुकाबले में बल्लेबाजी की और मुकाबला अपने नाम किया। हमारे देश के पानी में कुछ अलग ही बात है। हम हर पीढ़ी में ऐसे आक्रामक बल्लेबाजों को ढूंढ कर निकालते हैं।

कभी-कभी ऋषभ पंत को देखकर ऐसा लगता है कि वह काफी गैर जिम्मेदार खिलाड़ी हैं: संजय मांजरेकर

संजय मांजरेकर ने आगे कहा कि, ‘कभी-कभी ऋषभ पंत ऐसे शॉट्स खेल जाते है जिसको देखकर कहा जाता है कि वे काफी गैर जिम्मेदार खिलाड़ी हैं। वो डिफेंसिव शॉट्स काफी कम खेलते हैं। आखिरी में वो मुकाबले को खत्म करने के लिए ऐसे शॉट्स खेलते हैं लेकिन यही तो आक्रामक बल्लेबाज का काम होता है।

बता दें, ऋषभ पंत ने आखिरी वनडे मुकाबले में 16 चौके और 2 छक्के जड़े थे। उन्हें इस पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवार्ड भी मिला था।

close whatsapp