क्रुणाल पांड्या और दीपक हुड्डा के एकसाथ खेलने पर पहली बार LSG टीम के मेंटोर गौतम गंभीर ने कही यह दो टूक बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्रुणाल पांड्या और दीपक हुड्डा के एकसाथ खेलने पर पहली बार LSG टीम के मेंटोर गौतम गंभीर ने कही यह दो टूक बात

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में क्रुणाल पांड्या और दीपक हुड्डा दोनों ही आगामी सीजन में मध्यक्रम में अहम भूमिका निभाने वाले हैं।

Krunal Pandya and Deepak Hooda. (Photo Source: Getty Images and IPL/BCCI)
Krunal Pandya and Deepak Hooda. (Photo Source: Getty Images and IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का सीजन शुरू होने में काफी कम समय बचा हुआ है, इसी के चलते सभी टीम अब खुद को पूरी तरह से तैयार करने में लगी हुई हैं। ताकि पहले ही मैच से सीजन की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की जा सके। इसी में एक नाम पहली बार IPL के सीजन में खेलने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम भी शामिल है, जो केएल राहुल की कप्तानी में खेलने वाली है।

वहीं फैंस को जो एक चीज का बेसब्री से इंतजार है, वह दीपक हुड्डा और क्रुणाल पांड्या को मैदान पर एकसाथ खेलते देखने का। दरअसल दोनों ही खिलाड़ियों के बीच आपसी मतभेद सभी के सामने उजागर हैं, लेकिन इन सभी चीजों के बावजूद IPL में दीपक और क्रुणाल इस सीजन LSG की टीम में एकसाथ खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं।

साल 2021 में बडौदा की टीम से खेलते हुए दीपक हुड्डा ने क्रुणाल पांड्या पर खराब तरीके से बर्ताव करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद दीपक ने बडौदा की तरफ से ना खेलने का फैसला लिया। वहीं IPL 2022 के मेगा ऑक्शन के दौरान LSG ने दीपक और क्रुणाल को जिस समय टीम में शामिल किया था, उस समय से यह चर्चा काफी तेजी से देखने को मिल रही है।

दोनों ही खिलाड़ी आगामी सीजन में LSG की टीम के लिए मध्यक्रम में अहम भूमिका निभाने वाले हैं। लेकिन कुछ लोगों का यह भी मानना है कि इन दोनों के आपसी मतभेद का असर इनके प्रदर्शन पर भी दिख सकता है। लेकिन LSG टीम के मेंटोर गौतम गंभीर का ऐसा बिल्कुल भी मानना नहीं है, जिसमें उनके अनुसार खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए एक-दूसरे का अच्छा दोस्त होना जरूरी नहीं है।

ये सभी प्रोफेशनल हैं और उन्हें अपना काम करने का तरीका पता है

गौतम गंभीर का बयान जो स्पोर्टकीडा में छपा उसके अनुसार उन्होंने कहा कि, देखिए आपको मैदान पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए एक-दूसरे का अच्छा दोस्त होने की जरूरत नहीं है। ये सभी प्रोफेशन खिलाड़ी हैं और इनको अपना काम काफी बेहतर तरीके से पता है। यदि आप एक टीम से खेल रहे हैं, तो आपको हर रात एक साथ डिनर पर जाने की जरूरत नहीं है।

अपनी बात में उन्होंने आगे कहा कि, मैं सभी जिस भी टीम में खेला हूं उसमें मैं सभी का दोस्त नहीं था। लेकिन इससे मुझे मेरा बेहतर प्रदर्शन देने से मैदान पर कोई नहीं रोक सका। ये सभी परिपक्व खिलाड़ी हैं जो लखनऊ के लिए खेलने जा रहे हैं और मैच जीतने की सोच के साथ मैदान पर उतरेंगे।

close whatsapp