IND vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड के तीसरे दिन बल्लेबाजी प्रदर्शन से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं ये पूर्व कप्तान, जमकर निकाली भड़ास! - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड के तीसरे दिन बल्लेबाजी प्रदर्शन से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं ये पूर्व कप्तान, जमकर निकाली भड़ास!

207 रनों पर दो विकेट गंवाने वाली इंग्लैंड 319 रनों पर ऑलआउट हो गई।

India vs England, 3rd Test (Image Credit- Twitter X)
India vs England, 3rd Test (Image Credit- Twitter X)

भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में जारी तीसरे टेस्ट मैच में, भारतीय टीम ने तीसरे दिन की समाप्ति पर मजूबत पकड़ बना ली है। तो वहीं खेल के दूसरे दिन शानदार बल्लेबाजी करने वाली इंग्लैंड, अपनी उस लय को तीसरे दिन जारी नहीं रख पाई।

तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन की समाप्ति पर 207 रन बनाकर 2 विकेट गंवाने वाली इंग्लैंड ने अगले 111 रन बनाने में अपने सारे विकेट गंवा दिए, और भारत से पहली पारी के आधार पर 126 रनों से पिछड़ गई। दूसरी ओर, अब मैच में स्टोक्स एंड कंपनी के इस खराब प्रदर्शन पर टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर एलिस्टर कुक का बड़ा बयान सामने आया है। कुक का कहना है कि इस तरह से बल्लेबाजी कोलेप्स में मैच नहीं जीते जाते।

इंग्लिश टीम पर जमकर बरसे कुक

बता दें कि मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर एलिस्टर कुक ने स्काई स्पोर्ट्स के साथ एक इंटरव्यू में कहा- वे (भारत) कल 800 रन बना सकते हैं। मैच को देखकर बहुत अच्छा नहीं लग रहा है। यह एक अवसर था जो अब खो गया है।

कुक ने आगे कहा- इंग्लैंड ने बल्ले से खराब प्रदर्शन किया। जब आप इतने कम रनों के अंदर कोलेप्स हो जाते हैं तो आप कई मैच नहीं जीत पाते हैं। टेस्ट मैच जीतने के लिए आपको लंबे समय तक अच्छा खेलना होगा। भारत कल मैच में पीछे था, लेकिन आज आगे हो गया।

दूसरी ओर, आपको खेल के तीसरे दिन का हाल बताएं तो भारत ने दिन की समाप्ति पर 51 ओवर बाद 2 विकेट खोकर 196 रन बना लिए हैं, और इंग्लैंड पर 322 रनों की मजूबत बढ़त बना ली है। क्रीज पर इस समय शुभमन गिल 65 और कुलदीप यादव 3 रन बनाकर मौजूद हैं। तो वहीं सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 19 रन बनाकर आउट और यशस्वी जायसवाल 104 रन बनाकर रिटायर्ट हर्ट होकर पवेलियन लौट चुके हैं।

close whatsapp