भारतीय टीम के मध्यक्रम के खराब प्रदर्शन पर रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारतीय टीम के मध्यक्रम के खराब प्रदर्शन पर रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान

रोहित ने पहली पारी में 6 चौकों की सहायता से 36 रन बनाए हैं।

Rohit Sharma’s dismissal. (Photo Source: Twitter)
Rohit Sharma’s dismissal. (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम के बल्लेबाजों से इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट मैच के दूसरे दिन सभी अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद थी। ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने टीम को अच्छी शुरुआत देते हुए लंच से पहले 97 रनों की साझेदारी भी कर दी थी। लेकिन रोहित शर्मा एकबार फिर से पिच पर अपना समय बिताने के बाद 36 रन बनाकर ओली रॉबिसन का शिकार हो गए।

रोहित इससे पहले भी विदेशी जमीन पर शुरुआती समय बिताने के बाद अपना विकेट गंवा बैठे हैं और यह एक पैटर्न की तरह चलता हुआ देखा जा सकता है। नॉटिंघम में जब सभी को लग रहा था कि अब वह एक बड़ी पारी खेल सकते हैं, उसी समय ओली रॉबिसन की एक बाउंसर गेंद पर वह गलत शॉट खेल बैठे।

फाइन-लेग पर खड़े सैम करन ने उनका आसान सा कैच पकड़ते हुए उन्हें लंच से ठीक पहले पवेलियन भेज दिया। रोहित अपनी पारी के दौरान काफी शानदार दिख रहे थे और इंग्लैंड के गेंदबाज उनके खिलाफ अधिक दबाव भी नहीं बना पा रहे थे।

मध्यक्रम के विफल होने पर कही यह बात

दूसरे दिन जैसे ही भारत ने 97 रन पर अपना पहला विकेट गंवाया उसके बाद 112 रन तक पहुंचने पर टीम 4 विकेट गंवा चुकी थी। रोहित ने इस पर कहा कि, जैसा कि आपने मेरा शॉट को देखा तो यह मैं हमेशा खेलता हूं और खेल के पहले घंटे में हमें एक भी खराब गेंद खेलने का मौका नहीं मिला जिसपर हम अपने शॉट खेल सकें। लेकिन जब आप अपने शॉट पर आउट होते हैं तो आपको निराशा जरूर होती है।

वहीं रोहित ने मध्यक्रम के अचानक विकेट गिरने पर कहा कि ये कोई चिंता की बात है। यदि आप देखें तो ये सभी खिलाड़ी अच्छी गेंदों के खिलाफ आउट हुए। इसलिए मुझे नहीं लगता है कि ये कोई चिंता की बात है। मेरे हिसाब से आपको कभी – कभी हालात के हिसाब से खेलना पड़ता है और मुझे लगता है कि हमने बेहतर खेल दिखाया है। निश्चित तौर पर ऐसा समय भी आता है जब गेंदबाज वापसी करेंगे और तब आपको उसके हिसाब से खेलना पड़ता है।

close whatsapp