ZIM vs IND: मुझे बिल्कुल समझ नहीं आ रहा कि आखिर क्यों शिखर धवन की जगह केएल राहुल को कप्तान नियुक्त किया गया है: सबा करीम - क्रिकट्रैकर हिंदी

ZIM vs IND: मुझे बिल्कुल समझ नहीं आ रहा कि आखिर क्यों शिखर धवन की जगह केएल राहुल को कप्तान नियुक्त किया गया है: सबा करीम

इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि केएल राहुल कप्तान है या उप-कप्तान क्योंकि वो काफी लंबे ब्रेक के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं: सबा करीम

shikhar dhawan, saba karim, kl rahul (source-twitter)
shikhar dhawan, saba karim, kl rahul (source-twitter)

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सबा करीम का मानना है कि आगामी जिंबाब्वे दौरे के लिए शिखर धवन को कप्तानी पद से हटाकर उप-कप्तान नियुक्त करना गलत बात है। उनके मुताबिक धवन काफी दिग्गज खिलाड़ी है और उन्हें टीम में सबसे ज्यादा सम्मान देना चाहिए।

करीम के मुताबिक इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि केएल राहुल कप्तान है या उप-कप्तान क्योंकि वो काफी लंबे ब्रेक के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं।

सबा करीम ने इंडिया न्यूज़ स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा कि, ‘केएल राहुल को एक खिलाड़ी के तौर पर इस सीरीज में खिलाना चाहिए था। उन्हें कप्तान या उप-कप्तान बनाना जरूरी नहीं था। वो काफी लंबे समय के ब्रेक के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। टीम में शिखर धवन सीनियर खिलाड़ी हैं और उन्होंने लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। जब आपने एक बार कप्तान की घोषणा कर दी है तो आपको उन्हें महत्वता देनी चाहिए।

सबा करीम ने आगे कहा कि शिखर धवन ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा चुकी वनडे सीरीज की भी कप्तानी की थी और 3-0 से सीरीज अपने नाम की। उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। टीम में सभी युवा खिलाड़ी थे और सीरीज को उन्होंने क्लीनस्वीप किया। उनकी कप्तानी में तमाम लोगों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। धवन भी काफी अच्छी लय में नजर आ रहे थे। उन्होंने एक लीडर के रूप में युवा खिलाड़ियों को काफी प्रोत्साहित किया।

शिखर धवन की जगह केएल राहुल को कप्तानी पद देना मुझे समझ नहीं आया: सबा करीम

सबा करीम ने आगे कहा कि, ‘लगातार टीम में अलग-अलग खिलाड़ी को कप्तान नियुक्त किया जा रहा है जो कि काफी हैरान कर देने वाली बात है। ऐसे फैसलों को लेना काफी जोखिम भरा होता है।

इस समय किसी भी चीज को लेकर दौड़ नहीं लगानी चाहिए। आपको टीम के अंदर खिलाड़ियों को एक साथ जोड़ कर रखना चाहिए। जैसे ही कप्तान आने वाले मुकाबलों के लिए अपनी योजनाएं बनाने लगता है वैसे ही आप बदलाव कर देते हैं। एक क्रिकेटर के तौर पर उनकी मानसिकता पर काफी गहरा प्रभाव पड़ता है।

close whatsapp