बेन स्टोक्स ने विराट कोहली के साथ अपनी प्रतिद्वंदिता को बयान के जरिए कुछ इस तरह से समझाया - क्रिकट्रैकर हिंदी

बेन स्टोक्स ने विराट कोहली के साथ अपनी प्रतिद्वंदिता को बयान के जरिए कुछ इस तरह से समझाया

बेन स्टोक्स ने जब वनडे फॉर्मेट से पिछले महीने संन्यास का ऐलान किया था, तो उस समय विराट कोहली के पोस्ट ने भी चर्चा बटोरी थी।

Ben Stokes and Virat Kohli
Ben Stokes and Virat Kohli. (Photo Source: Getty Images)

इंग्लैंड टेस्ट टीम के मौजूदा कप्तान बेन स्टोक्स ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ मैदान के अंदर अपनी प्रतिद्वंदिता को लेकर खुलकर बात की है। जब भी भारत और इंग्लैंड के बीच में मैदान पर भिड़ंत देखने को मिली और यह दोनों ही खिलाड़ी खेल रहे होते हैं तो मुकाबला और भी बेहतर देखने को मिलता है। वहीं जब बेन स्टोक्स ने जुलाई 2022 में वनडे फॉर्मेट से अपने वर्कलोड को देखते हुए अलविदा कहने का फैसला किया तो उस समय कोहली ने भी खेल भावना का परिचय देते हुए सोशल मीडिया पर अपने ट्वीट के जरिए सभी का दिल जीता था।

विराट कोहली से सभी को इस बात का अंदाजा हो गया था कि इन दोनों के बीच में जो लड़ाई देखने को मिलती है वह सिर्फ मैदान के अंदर ही है। बाकी दोनों खिलाड़ियों के आपसी रिश्ते काफी शानदार हैं। इसी को लेकर अब स्टोक्स ने भी यह साफ कर दिया है कि जब भी मैदान के अंदर उनके और कोहली के बीच में सामना होता है तो वह दोनों के लिए काफी शानदार है।

अपने इसी बयान को बेहतर तरीके से समझाने के लिए बेन स्टोक्स ने टेनिस का एक उदाहरण दिया जिसमें उन्होंने विम्बलडन चैंपियन नोवाक जोकोविच और स्टार टेनिस खिलाड़ी निक कर्गियोस की भिड़ंत को लेकर दिया, जिसे देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित रहते हैं।

खेल में हमें एक से एक शानदार मुकाबले देखने को मिलते हैं – बेन स्टोक्स

बेन स्टोक्स ने अपनी डाक्यूमेंट्री के रिलीज से पहले दिए बयान में कहा कि, देखिए स्पोर्ट्स में हमें एक से एक शानदार मुकाबले देखने को मिलते हैं। जिसमें सिर्फ टीमों के बीच में ही नहीं बल्कि कई खिलाड़ियों के बीच में भी मैच के दौरान ऐसा देखने को मिलता है। लेकिन दिन का अंत होने के साथ आपको आपके विपक्षी खिलाड़ी का सम्मान करना चाहिए। क्योंकि हमारा खेल हमें इसी बात की सीख देता है।

एक उदाहरण के तौरे पर जब आप जोकोविच और निक कर्गियोस के बीच में मुकाबला देखते हैं, तो वह हमेशा शानदार होता है। लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों के बीच में एक आपसी सम्मान भी देखने को मिलता है। यही हमारे खेल में भी है आपको हमेशा जीत के हासिल करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। लेकिन जब एक बार मैच खत्म हो जाए तो आपको अपने विपक्षी खिलाड़ी का सम्मान भी करना चाहिए।

close whatsapp